Ranchi : राजधानी रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र के लाजपत नगर रोड नंबर 4 में उस समय सनसनी मच गई जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Suicide : पेड़ से लटका मिला ECL कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
Ranchi : लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कर दिया सड़क जाम
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था इसी दौरान बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से ट्रॉली टूटकर सीधे नीचे जमीन पर जा गिरी। मृतक हजारीबाग जिले का रहने वाला है बताया जा रहा है।

घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग कर दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights