Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

जल्द से जल्द नरकटियागंज विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय स्थापित हो – एपी पाठक

नरकटियागंज : पूर्व नौकरशाह, भारत सरकार में ऊंचे-ऊंचे गरिमामयी पदों को सुशोभित करने वाले और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु प्रयासरत हैं। इस सिलसिले में वो केंद्र सरकार में शिक्षा सचिव संजय कुमार से संपर्क में हैं। एपी पाठक ने संवाददाताओं से बताया कि छात्र देश और समाज के धरोहर होते हैं। उनका विकास ही देश की विकास का आधारशिला रखता हैं।

केंद्रीय विद्यालय होने से लोगों और उनके परिवार के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र फायदा होगा – पाठक

एपी पाठक ने नरकटियागंज विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय होने से वहां के लोगों और उनके परिवार के बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में क्या फायदा होगा, उसकी महत्ता पर मीडिया से बात किया। बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में भारत सरकार के शिक्षा सचिव संजय कुमार से बातचीत कर प्रकाश डाला।
बताते चलें कि एपी पाठक अपने सेवा काल में देश के शिक्षा व्यवस्था के सुधार में समयबढ योगदान दिए।

यह भी देखें :

‘आजीवन प्रयत्न रहेगा कि चंपारण में शिक्षा और रोजगार की अलख जगाए रहें’

उन्होंने अपने बाबू धाम ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा के साथ-साथ गरीबों के बच्चों के उच्चतर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में हरसंभव मदद किया है और यह अनवरत चालू हैं। पाठक अपने बाबू धाम ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चों और छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षण संस्थान चलवाते है। जहां गरीबों के बच्चे पढ़ाई कर अपने सपनों को नई उड़ान देते हैं। अंत में उन्होंने मीडिया को बताया कि उनका आजीवन प्रयत्न रहेगा कि चंपारण में शिक्षा और रोजगार की अलख जगाए रहें।

यह भी पढ़े : दरभंगा : JEE Mains में छाए ओमेगा के होनहार, नितेश आनंद को मिले 99.94 पर्सेंटाइल

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe