सासाराम : सासाराम के नगर थाना के तकिया मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय स्नेहा कुमारी की वाराणसी के गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सासाराम पहुंची। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
ज्योति सिंह ने परिवार को दिलाया भरोसा, कहा- प्रशासन से मिलकर पूरी जांच कराएंगे
आपको बता दें कि एक फरवरी को सासाराम के रहने वाली स्नेहा सिंह की वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पुलिस जहां इसे खुदकुशी बता रही है। वहीं परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। इस मामले को लेकर ज्योति सिंह तकिया पहुंची और मृतक के परिजन से मिलकर कहा कि उनकी संवेदना परिजन के साथ हैं। उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन किया कि प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करना चाहिए।
यह भी पढ़े : छात्रा स्नेहा की वाराणसी के हॉस्टल में संदिग्घ परिस्थिति में मौत, परिवार से मिले MLC
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट