सासाराम : सासाराम की युवती स्नेहा कुमारी की वाराणसी में संदिग्ध मौत के बाद सासाराम में संवेदनाओं का दौर जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी आज मृतक स्नेहा के घर पहुंचे। सासाराम के तकिया मोहल्ले स्थित उनके घर पहुंच कर उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा न्याय का भरोसा दिलाया। सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रथम दृष्टया जो घटनाक्रम बताया जा रहा है, उसमें कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। वे वाराणसी के प्रशासन से खुद बात करेंगे और मृतक बच्ची को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।
Highlights
पीड़ित पक्ष का आवेदन नहीं लेना कहीं न कहीं संदेह पैदा करता है – राज्यसभा सांसद
उन्होंने बताया कि जिस तरह से पीड़ित पक्ष का आवेदन नहीं लिया गया। यह कहीं न कहीं संदेह को पैदा करता है। ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए। वह खुद इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे। बता दें कि एक फरवरी को सासाराम के तकिया की रहने वाली 17 वर्षीय स्नेहा कुमारी की वाराणसी के भेलूपुर थाना इलाके में एक गर्ल्स हॉस्टल में मौत हो गई थी। पुलिस उसे खुदकुशी तथा परिजन उसे हत्या बता रहे हैं।
यह भी पढ़े : मृतक छात्रा स्नेहा के परिवार से मिलीं ज्योति सिंह
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट