मुजफ्फरपुर : राज्य की सरकार सूबे के धार्मिक न्यास की कई एकड़ भूमि को संग्रहित और संरक्षित करने का कार्य कर रही है. इसको लेकर प्रशासन के द्वारा अभी तक का प्रयास बेहतर है. प्रशासन के द्वारा अब संपत्ति की पैमाइस और सीमांकन किया जा रहा है. यह जमीन 700 एकड़ है, जिसका अधिग्रहण किया जा रहा है. समीक्षा बैठक करने मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे गन्ना उद्योग एवं और धार्मिक न्यास के मंत्री प्रमोद कुमार ने उक्त बातें मीडिया से कही.
जिला अधिकारी के समीक्षा बैठक करने के बाद मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि न्यास की जमीन को अधिग्रहण किये जाने का कार्य किया जा रहा है. गन्ना किसानों के सरकार काम कर रही है. गन्ना रस का पेय पदार्थ लोगों को मिले इसके लिए सरकार ने प्रारूप तैयार कर लिया है, और इस पर काम किया जा रहा है. समीक्षा बैठक के दौरान बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के जमीनों का अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन इसको लेकर लगातार काम कर रही है.
मंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के लिए बेहतर बीज और संवर्धन आधारित कृषि को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही योजनाओं का सौगात देंगे. उन्नत किस्म के गन्ने के उत्पादन और किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ, गन्ना संवर्धन कार्यक्रम करने की योजना है. साथ ही गन्ने का रस पेय पदार्थ के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाए इसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है.
रिपोर्ट : विशाल


