Friday, September 26, 2025

Related Posts

Jamtara Crime : तमिलनाडु से पकड़ाये 76 लाख रुपए ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी…

Jamtara Crime : जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र में 76 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो प्रमुख आरोपियों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिमेष सामंता और अभिजीत सामंता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : नए कांग्रेस प्रभारी पर घमासान, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप तो कांग्रेस ने… 

गिरफ्तार अपराधियों पर मिहिजाम थाना कांड संख्या 72/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी तमिलनाडु से की गई है।

Jamtara Crime : पुराने वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है मामला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ठगी का मामला एक पुराने वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोपियों ने 76 लाख रुपए की ठगी की थी। मिहिजाम पुलिस की कड़ी मेहनत और लगातार जांच के बाद इन दोनों को तमिलनाडु से पकड़ा गया और अब इन्हें जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिजनों से सांसद मनीष जायसवाल ने की मुलाकात… 

 

यह कार्रवाई मिहिजाम पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल फिर से बहाल होने की उम्मीद है। पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है।

झारखंड मे कैसे प्रवेश कर रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए : हाईकोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe