Ramgarh : प्रखंड डाड़ी में शनिवार को पंचायत सचिवालय भवन के प्रांगण में यूथ मोबिलाइजेशन कैंप सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो और उर्फ तिवारी महतो, प्रखंड प्रमुख दीपा देवी, अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कमल कांत वर्मा, बीपीएम सुधीर कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रीमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का उद्घाटन किया.
Highlights
वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले से क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद युवक युवतियों को आसानी से रोजगार मुहैया हो पाता है. इससे बेरोजगारी दूर होती है, यह प्रयास सरहणीय है. मेले में सम्मिलित होने के लिए पंचायत के इच्छुक युवक-युवती उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई थी. रोजगार मेला में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर रोजगार प्राप्त करने.
Ramgarh : 100% रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य
कौशल प्रशिक्षण के उपरांत 100% रोजगार उपलब्ध कराने. कैंप में आठ कंपनियों में राधा गोविंद, सेफगार्ड, सीपीआईटी, कांटन ब्लूजोम, शाही एक्सपर्ट आदि कंपनियां शामिल थी. जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक, सिलाई मशीन ऑपरेटर (सीएमओ), नर्सिंग (जीडीए), कंप्यूटर ऑपरेटर, मोबाइल रिपेयरिंग आदि के लिए अभ्यार्थियों का निबंध हुआ.
रोजगार मेला में शामिल होने वाले अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाए थे. वैसे उम्मीदवार जिनका शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम पांचवी से अधिक बीए पास हो उम्र 18-35 वर्ष हो. वैसे युवक युवती इस रोजगार मेला में ससमय आकर इसका लाभ उठाकर उज्जवल भविष्य का आह्वान किया गया था. मौके पर भुवनेश्वर महतो, सुजीत महतो, कृपाशन महतो, प्रकाश महतो, संजीत प्रजापति, महिला नेत्री संगीता देवी तिलेश्वरी देवी कई कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आमजन,युवा, युवती उपस्थित थे.
रविकांत की रिपोर्ट–