पटना : बिहार पुलिस में 31 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. इसमें पटना SSP उपेंद्र शर्मा समेत 13 अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है. वहीं राज्य के कई जिलों को नया SP मिलेगा. एडीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर को डीजी पद पर प्रोन्नति दी गई है. 1992 बैच के एके अंबेडकर अभी एडीजी वायरलेस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 1997 बैच के आईपीएस अजिताभ कुमार और संजय सिंह एडीजी पद पर प्रोन्नत हुए हैं.
आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के संबंध में शुक्रवार रात अधिसूचना जारी कर दी गई. इसमें 2004 बैच के 5 आईपीएस अफसरों का आईजी पद पर प्रमोशन मिला है. इस फेहरिस्त में विनायक कुमार, प्राणतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद और जितेन्द्र मिश्रा शामिल हैं.
साथ ही दो रेंज के IG का ADG में प्रमोशन के बाद उस रेंज में भी नये IG की पोस्टिंग होगी. इसके लिए गृह विभाग ने 31 आइपीएस अफसरों को प्रोन्नति दी है. इनमें पटना के SSP उपेंद्र शर्मा भी शामिल हैं. बिहार सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 1992 बैच के IPS अफसर अमरेंद्र कुमार अंबेडकर को ADG से पुलिस महानिदेशक रैंक में प्रोन्नति दी गई है. IPS अफसर प्रवीण वशिष्ठ और प्रीता वर्मा को DG रैंक में प्रोन्नति दी गई है. जो एक जनवरी 2022 या प्रोन्नत कोटि में पदस्थापन के समय से प्रभावी होगी.
पटना के IG संजय सिंह और मुजफ्फरपुर के IG अजिताभ कुमार को ADG बनाया गया है. जिससे इन जगहों पर भी नई पोस्टिंग होगी. बिहार में दो अफसरों को IG से ADG, पांच अफसरों को DIG से IG और 13 अफसराें को प्रोमोशन देकर DIG बनाया गया है.
बिहार में 3048 कोरोना के नए मामले, झारखंड में मिले 3825 नये संक्रमित