गया: गया में अपराधियों ने एक ही रात में पांच बड़े चारपहिया वाहन शोरूम को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन वारदातों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अपराधियों ने Gaya के मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के मटिहानी स्थित बुद्धा टोयोटा शोरूम, बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास कारलो नेक्सा शोरूम और कारलो एरिना शोरूम, धनावा के पास राज किया शोरूम और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के डीएमसी शोरूम को अपराधियों ने निशाना बनाया।
Highlights
Gaya डोभी एनएच पर हैं सारे शोरूम
सभी शोरूम डोभी-गया NH-83 पर स्थित हैं। इस घटना से कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। चोरों ने शो रूम के ग्रिल को तोड़कर कैश काउंटर को टारगेट किया है। नेक्सा के मैनेजर नयन ने बताया कि Gaya में उनके दो शो रूम हैं। दोनो जगह एक ही तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर दोनो शोरूम से ढाई लाख से अधिक नकद चुरा ले गए। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फूटेज से जांच शुरू कर दिया है।
Bihar में सरकार लगातार कर रही है विकास, गया में मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा…
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल और सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने शोरूम कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि चोरी की सभी घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह हो सकता है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई है। शोरूम के कर्मचारियों से चोरी गए पैसों और अन्य सामान की जानकारी ली जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट में बड़ी रकम के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- साजिश के तहत हुई Delhi में भगदड़! आस्था पर हमला करने वाला भी है दोषी…
Gaya से आशीष कुमार की रिपोर्ट