नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब भी भारी भीड़ के चलते प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद

डिजिटल डेस्क : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब भी भारी भीड़ के चलते प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार की रात महाकुंभ को जाने को उमड़ी भीड़ के दौरान हुए भगदड़ हादसे के बाद भी लोगों में महाकुंभ के लिए आस्था और श्रद्धा की हिलोरें कम नहीं हुई हैं। आलम यह है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगातार भीड़ का भारी दबाव बना हुआ है।

सतत निगरानी के क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने सोमवार को अहम फैसला लिया है। इसके तहत तत्काल प्रभाव से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। रेलवे स्टेशन प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि स्टेशन पर काउंटर प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक अगले एक सप्ताह के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया गया है। 26 फरवरी तक स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी।

नई दिल्ली स्टेशन में सिर्फ रिजर्व टिकट वालों को ही मिलेगी एंट्री

भगदड़ हादसे के तीसरे दिन सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों-श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अचानक यह ऐहतियाती फैसला लिया है। मकसद लगातार बढ़ रहे भीड़ के दबाव को कम करने का है।

बताया जा रहा है कि कि प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब सिर्फ रिजर्व टिकट वालों को ही एंट्री दी जाएगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि हमने अवरोधक लगाए हैं, गश्त बढ़ा दी है। ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात कर दिए हैं।

सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और नियंत्रण कक्ष भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रख रहे हैं। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों के मार्गदर्शन और अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं।

इस पूरे हालात में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी को समर्पित पुलिस की एक रोचक तस्वीर अचानक से सुर्खियों में है। यह तस्वीर महिला पुलिस कांस्टेबल की है जो अपने नवजात को साथ लिए स्टेशन पर भीड़ की चौकसी पर मुस्तैद है।

भगदड़ के दौरान ट्रेन में चढ़ने को मची आपाधापी को बयां करती तस्वीर।
भगदड़ के दौरान ट्रेन में चढ़ने को मची आपाधापी को बयां करती तस्वीर।

नई दिल्ली स्टेशन पर रेल प्रशासन ने बढ़ाई अपने स्टाफ और पुलिस बल की संख्या

मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्यिक कर्मचारियों को तैनात किया है। इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात की गई हैं।

मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी को भी रेलवे की सुरक्षा में लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है।

इसके अलावा महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर ‘क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूं’ बूथ लगाए गए हैं।

साथ ही टिकट कलेक्टरों, हेड टिकट कलेक्टरों सहित आरपीएफ और वाणिज्यिक कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती लगातार जरूरत के हिसाब से की जा रही है। जहां भी भीड़ बढ़ती है, वे इसे नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करते हैं।

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भीड़ का नजारा।
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भीड़ का नजारा।

नई दिल्ली स्टेशन के हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज और बाहर एक-एक कंपनी फोर्स तैनात

रेलवे अधिकारियों ने सोमवार के तक महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ के चलते उठाए जा रहे ऐहतियाती कदमों को लगातार अपडेट भी कर रहे हैं। जरूरत के हिसाब से भीड़ के मूवमेंट को फ्रीक्वेंट बनाए रखने का हरसंभव प्रयास पर काम जारी है।

बताया जा रहा है कि हुए भगदड़ हादसे के बाद भी बीते रविवार और आज सोमवार को को भी भीड़भाड़ कमोबेश अपरिवर्तित है। हजारों लोग अभी भी प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर जगह के लिए धक्का-मुक्की करते देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में रेलवे पुलिस व जीआरपी के अलग से जवान तैनात किए गए हैं।

साथ ही रेलवे पुलिस के आठ से 10 थानाध्यक्षों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के आसपास के थानाध्यक्षों को भी तैनात किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि हर प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व बाहर एक-एक कंपनी तैनात की गई है। कंपनी में 80 से 85 जवान होते हैं।

यात्रियों को मार्गदर्शन देने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया कि –‘…हमने बैरिकेड्स लगाए हैं, गश्त तेज कर दी है और आगे की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए हैं।

…भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ा दी गई है और नियंत्रण कक्ष वास्तविक समय की फुटेज की निगरानी कर रहे हैं।’

इसी क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि –‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई है। 80 जवानों की मेट्रो पुलिस की एक कंपनी तैनात की गई है। इसके अलावा तीन इंस्पेक्टर व एक एसीपी मेट्रो से तैनात किए गए हैं।’

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58