पटना : राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आधी रात पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। प्रयागराज में स्थित महाकुंभ में स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की संख्या में भीड़ पटना जंक्शन पर उमड़ पड़ी है। इसको लेकर राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। ताकि किसी को कोई प्रकार की दिक्कत ना हो। पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जंक्शन के कई प्लेटफार्म पर घूम-घूमकर प्रयागराज से आए यात्रियों से फीडबैक लिया और उनसे पूछा की कोई दिक्कत तो नहीं है।
Highlights
राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन व दानापुर में कुंभ जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ है – DM
पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन और दानापुर में महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ है, इसलिए इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है ताकि कोई भी अप्रियजनक स्थिति ना हो। चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अगर कोई भी व्यक्ति हुरदंग करने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से रेलवे स्टेशन आएगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज से भी निगरानी हो रही है। चिन्हित लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : ट्रेन आने पर 2 सौ से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूटी, लोगों में आक्रोश
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट