Ramgarh: जिला के सीसीएल कोलियरी सिरका परियोजना के कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर आउटसोर्सिंग कंपनी स्थल के समीप सिरका के आसपास के ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे घंटो ओबी ढुलाई कार्य बाधित हुआ। किसी भी प्रबंधन या आउटसोर्सिंग अधिकारी के नहीं आने के बाद ग्रामीणों ने सिरका पीओ दिलीप कुमार को आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार संबंधी मांग पत्र सौंपा। इसके बाद ग्रामीणों व पीओ के बीच वार्ता हुई।
Highlights
Ramgarh: कंपनी में स्थानीय को नजरअंदाज
ग्रामीण विस्थापित संजय कुमार महतो ने स्थानीय सिरका प्रबंधन को ग्रामीण इलाके तेलियाटांड़, बड़काटाड़, चाणक, कहुवाबेड़ा आदि जगहों के ग्रामीण युवाओं की बेरोजगारी दूर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते वर्षो पहले आउटसोर्सिंग सिरका कंपनी में ग्रामीणो को रोजगार मिला था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को नजरअंदाज करते हुए बीते 17 फरवरी से काम चालू कर दिया गया। आउटसोर्सिंग में ड्राइवर ऑपरेटर हेल्पर मजदूरों में सभी लोगों को रोजगार मिलना चाहिए।
Ramgarh: आउटसोर्सिंग कंपनी से होगी बातचीत
वहीं सिरका परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को तकनीकी तर्ज के आधार पर आउटसोर्सिंग कंपनी में काम पर जाने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए आउटसोर्सिंग कंपनी से बातचीत होगी। ग्रामीणों में तकनीकी रूप से जानकार युवकों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने भी बकाया मुआवजा नौकरी की भी बात रखी। प्रबंधन ने स्कूटनी कराकर सकारात्मक पहल करने की बातें कही हैं।
रविकांत की रिपोर्ट