Bokaro: हरला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह शव सेक्टर 9 बड़ा खटाल शिव मंदिर के पास कूलिंग पोंड से निकलने वाले नाले में पड़ा मिला। शव नग्न अवस्था में था और उसकी स्थिति को देखते हुए हत्या, आत्महत्या या कहीं और से लाकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Highlights
Bokaro: नाले में मिला शव
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने का प्रयास किया। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है और उसके गर्दन के ऊपरी हिस्से की खाल गायब है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गई है। ASI दिलीप दास ने जानकारी दी कि पुलिस अन्य थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।
Bokaro: मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन पड़ताल कर रही है। शव के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या थी या कोई अन्य कारण था। फिलहाल, पुलिस कार्रवाई कर रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट