Darbhanga: शराबबंदी को लेकर प्रशासन चाहे जितना दावा करे, लेकिन शराब कारोबारियों में इसका खौफ नहीं दिख रहा है. पुलिस फरचुनिया और पियक्कड़ों को पकड़ कर अपने कर्तव्य का इतिश्री मान रही है. बड़े सप्लायर और डीलरों तक उसके हाथ चाह कर भी नहीं पहुंच पातें.
ताजा मामले में रविवार की अहले सुबह करीब 4 बजे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल डीएमसीएच के बॉयज हॉस्टल से 99 कार्टून शराब बरामद की बरामदगी हुई है. साथ ही एक पिकअप वैन और उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मेस के अंदर एक पिकअप से शराब का कार्टून उतार कर रखते 99 कार्टून शराब बरामद किया गया है. पिकअप को जब्त कर पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
पिकअप चालक की पहचान भालपट्टी ओपी के निवासी मो. अकबर के पुत्र मो0 फैसल के रुप में हुई है. गिरफ्तार चालक भालपट्टी ओपी थाना कांड संख्या 355/20 दिनांक 12-08-20 धारा 30ए बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत पहले से ही वांछित था.
डीएमसीएच जैसे संस्थान से शराब की बरामदगी पर न सिर्फ हैरत में डालने वाली है बल्कि इस आरोप की भी पुष्टि करता है कि पुलिस और प्रशासन शराब कारोबार में लिप्त बड़े मछलियों पर हाथ नहीं डाल कर सड़क पर पियक्कड़ों को पकड़ अपने कर्तव्य का इतिश्री कर रही है.
रिपोर्ट- रवि झा