महाकुंभ पर CM Yogi का ममता बनर्जी से लेकर जया बच्चन, लालू यादव, अखिलेश समेत कांग्रेस को भी करारा जवाब

लखनऊ : महाकुंभ पर CM Yogi का ममता बनर्जी से लेकर जया बच्चन, लालू यादव, अखिलेश समेत कांग्रेस को भी करारा जवाब। महाकुंभ को लेकर प्रतिपक्षी दलों के नेताओं के हाल दिनों में किए गए कटाक्ष और हमलों का बुधवार को यूपी के विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण में चर्चा लेते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है।

CM Yogi आदित्यनाथ ने इस क्रम में किसी भी विपक्षी दल या नेता को नहीं छोड़ा बल्कि हरेक का बयान एवं उनकी कार्यव्यवहार को उदाहरण देते हुए उनपर करारा प्रहार भी किया। इस क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर सपा सांसद जया बच्चन, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं को भी CM Yogi ने अपने अंदाज में आड़े हाथ लिया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव है। विपक्ष की भाषा सभ्य समाज के अनुकूल नहीं है। विपक्ष महाकुंभ पर दुष्प्रचार और झूठी अफवाह फैला रहा। संक्रमित व्यक्ति का उपचार संभव है, लेकिन संक्रमित सोच का कोई उपचार नहीं है।’

‘महाकुंभ शुरू होते ही लगे अफवाह फैलाने…’

बुधवार को सदन में चर्चा में भाग लेते हुए महाकुंभ के प्रसंग पर CM Yogi आदित्यनाथ पूरे समय छाए रहे। CM Yogi ने कहा कि – ‘…विपक्ष जिस भाषा का प्रयोग कर रहा है, वह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देती। ये लोग महाकुंभ जैसे आयोजन की भव्यता पर सवाल उठाते हैं और समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं।

…विपक्ष पहले दिन से ही महाकुंभ का विरोध कर रहा है। अगर वे वास्तव में जनता के हितैषी होते तो इस आयोजन पर चर्चा के लिए सदन में उपस्थित रहते, लेकिन उन्होंने सदन को बाधित किया। जैसे ही महाकुंभ शुरू हुआ, इन्होंने अफवाहें फैलाना शुरू कर दीं।

…जया बच्चन कहती हैं कि शवों को गंगा में बहा दिया गया, लालू यादव कहते हैं फालतू है महाकुंभ । इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म के जुड़े हुए सबसे बड़े आयोजन के प्रति दिए गए हैं।

…जैसे ही महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ विपक्ष द्वारा अफवाह और दुष्प्रचार किया जाने लगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ आयोजन के पहले इस बारे में कहना शुरू किया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की आवश्यकता क्या है।

…उनका बयान है कि ‘हमारी सरकार से अपील है कि बहुत सारे बुजुर्ग जो 65 से 65 साल से और 70 साल से ऊपर के हैं स्नान नहीं कर पाए हैं’, उसके बाद फिर उनके बयान आए। विपक्ष के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। 

…विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर कई गलत तथ्य प्रस्तुत किए और इसे धन की बर्बादी तक करार दिया। विपक्ष के नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए बयानों को देखें…यह उनके संस्कार और मानसिकता को दर्शाता है। किसी भी सभ्य समिति के लिए वह भाषा शोभा नहीं देती है।

…आप लोगों के अपने संस्कार हो सकते हैं, आप लोगों का अपना व्यवहार हो सकता है, लेकिन कोई सभ्य समाज और कोई सभ्य समिति कभी भी उसको मान्यता नहीं दे सकती है।’

बुधवार को यूपी विधानसभा में बोलते सीएम योगी
बुधवार को यूपी विधानसभा में बोलते सीएम योगी

‘विरोध करने वाले सपा अध्यक्ष चुपके से स्नान कर आए…’

CM Yogi ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भगदड़ में हजारों लोग मारने वाले बयान, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहे जाने के बयान का जिक्र करते हुए उसकी आलोचना की। CM Yogi ने कहा कि –‘…जो लोग शुरू में महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, वे भी अब चुपचाप स्नान करने पहुंचे।  महान कार्यों को 3 अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है। उपहास से, विरोध से और अंततः स्वीकृति से…।

…स्वीकृति का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जो विरोध कर रहे थे,जाकर चुपके से स्नान कर आये। आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं।

…महाकुंभ पार्टी विशेष व सरकार का नहीं, समाज का आयोजन है। उत्तरदायित्यों का निर्वहन करने के लिए सेवक के रूप में सरकार खड़ी है। दुष्प्रचार को दरकिनार करते हुए महाकुंभ के आयोजन के साथ सहभागी बनकर देश-दुनिया ने इसे सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाया।

…जो लोग महाकुम्भ का विरोध कर रहे हैं, वे अपनी सोच बदलें। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार संभव है, लेकिन संक्रमित सोच का उपचार नहीं किया जा सकता।

…हमें गर्व है कि यह भव्य आयोजन हमारी सरकार के नेतृत्व में हो रहा है और हम इसे पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करेंगे। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की छवि नकारात्मक थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने प्रदेश की धारणा बदली है।

…आज यूपी की छवि विकास, कानून व्यवस्था और संस्कृति के संरक्षण के लिए जानी जाती है। महाकुम्भ इसका एक बड़ा उदाहरण है। दुनिया हमें सम्मान की नजरों से देख रही है।’

बुधवार को यूपी विधानसभा में बोलते सीएम योगी
बुधवार को यूपी विधानसभा में बोलते सीएम योगी

बोले CM Yogi  – क्रिकेटर शमी ने भी किया स्नान तो विरोध क्यों?

इसी क्रम में न केवल यूपी के बल्कि अन्य प्रदेशों एवं राष्ट्रीय स्तर पर महाकुंभ को लेकर यूपी की सत्तारूढ़ सरकार पर हमलावर विपक्षी सियासी दलों पर CM Yogi ने ताबड़तोड़ प्रहार किया। CM Yogi  ने कहा कि – ‘…सनातन धर्म की सुरक्षा ही विश्व मानवता की सुरक्षा की गारंटी है। प्रयागराज महाकुंभ में हर जाति, मत और मजहब के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे हैं।

…जब क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक ने स्नान किया, तो विपक्षी नेता इसका विरोध क्यों कर रहे हैं? विपक्ष महाकुंभ ही नहीं, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है।

…जब सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे दलों ने इसका विरोध किया था। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तब भी यही लोग विरोध कर रहे थे। जब हमने प्रस्ताव दिया कि सभी विधायक अयोध्या दर्शन के लिए जाएं, तब समाजवादी पार्टी ने वॉकआउट कर दिया।

…2013 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेताओं को प्रयागराज जाने से रोका गया था, लेकिन इस बार वे खुद वहां गए और हमारे द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।’

Video thumbnail
बिहार करे पुकार आइये निशांत कुमार, पोस्टर के क्या हैं मायने
03:28
Video thumbnail
हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सिमडेगा, जामताड़ा की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (22-02-2025)
07:49
Video thumbnail
शालिनी विजय ने क्यों छोड़ी थी नौकरी, क्या शादी टूटने के बाद से ही थी परेशान, क्यों हुआ ऐसा ? @22SCOPE
08:07
Video thumbnail
अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार से पूछा कब का और किस मद में है बकाया, पहले जनता को बताएं | @22SCOPE
04:12
Video thumbnail
मंत्री जी का अब बदल गया पता, सारे मंत्री मिलेंगे अब एक ही जगह | Jharkhand Ministers Bungalow | CM |
04:14
Video thumbnail
रोजगार मेले में 1500 जॉब्स की आस में पहुंचे युवा, कितनों की उम्मीद हुई पूरी | Jobs Jharkhand | CM |
04:18
Video thumbnail
बिना अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आयोग कर रहा काम, अध्यक्ष चुन फिर से आंकड़े जुटाने की आजसू ने रखी मांग
06:31
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक से ही आमने - सामने हुये पक्ष-विपक्ष, सत्र से पहले बढ़ी तकरार News@22scopestate@22SCOPE​
05:00
Video thumbnail
हज़ारीबाग़ में पेपर लीक मामले की तफ्तीश करती पुलिस कोचिंग संस्थानों से तलाश रही तार | Jac Board |
03:58
Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58