महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित तस्वीरें बेचने वाले सोशल मीडिया एकाउंटधारकों पर FIR

प्रयागराज : महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित तस्वीरें बेचने वाले सोशल मीडिया एकाउंटधारकों पर FIR। महाकुंभ में संगम में पावन डुबकी लगाने और स्नान करने पहुंच रही महिला श्रद्धालुओं के वस्त्र बदलने के दौरान की अमर्यादित तस्वीरें खींच कर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर कर बेचने का मामला यूपी पुलिस ने पकड़ा है।

ऐसे दो सोशल मीडिया एकाउंटधारकों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उनके खिलाफ एक्शन शुरू किया गया है। इनमें टेलीग्राम चैनल के बारे में तो बाकायदा महिला स्नानार्थियों की तस्वीरें बेचने की प्रक्रिया को पुलिस ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के साथ पकड़ा है।

यूपी पुलिस के मुताबिक, टेलीग्राम के cctv CHANNEL 11 पर यह संगीन अपराध किया जा रहा है और उसी कारण उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है। यूपी पुलिस ने इस मामले में मेटा कंपनी से भी संपर्क कर सभी जरूरी ब्योरे तलब किए हैं।

यूपी सरकार और महाकुंभ मेला प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि महाकुंभ के पुण्यार्थियों को लेकर ऐसा कोई भी अमर्यादित आचरण अपराध की श्रेणी में आता है और अपराधियों के प्रति यूपी पुलिस अपने जीरो टॉलरेंस की नीति पर कड़ाई से पालन करने को प्रतिबद्ध है। ऐसे किसी भी आपराधिक कृत्य एवं अनैतिक आचरण में लिप्त रहने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

महिलाओं की निजता के उल्लंघन का केस दर्ज

इन दोनों ही मामलों की जानकारी साझा करते हुए यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार के हवाले से लिए गए एक्शन की जानकारी साझा की गई है। बताया गया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह संज्ञान में आया कि कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से महाकुम्भ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते एवं कपड़े बदलते समय की वीडियो सोशल पर अपलोड की जा रही है।

यह कृत्य सीधे तौर पर महिलाओं की निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः ऐसे 2 प्रकरणों का संज्ञान लेकर कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत करके आवश्यक कानूनी एक्शन लिया जा रहा है।

दिनांक 19-02-2025 को टेलीग्राम चैनल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । टेलीग्राम चैनल cctv CHANNEL 11 के द्वारा महाकुम्भ में आयी महिलाओं के स्नान करते समय के वीडियो को विभिन्न धनराशि में उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा था। तुरंत इसका संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर जरूरी कानूनी एक्शन वाली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यूपी पुलिस ने बताया कि दिनांक 17-02-2025 को इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस इंस्टाग्राम अकाउंट से कुम्भ मेला में आयी महिला स्नानार्थियों के स्नान करते एवं कपड़े बदलते समय की अशोभनीय वीडियो को पोस्ट किया जा रहा था ।

अतएव इस इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही इसे संचालित करने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु मेटा कंपनी से जानकारी की जा रही है। जानकारी प्राप्त होते ही सम्बन्धित आरोपी की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।

महाकुंभ में  संगम स्नान करते यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय।
महाकुंभ में संगम स्नान करते यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय।

‘सरकार की जिम्मेदारी है श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो…’

इससे पहले बीते बुधवार को महाकुंभ को लेकर यूपी विधानसभा में अहम संबोधन देते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा था कि – ‘…अभी महाकुम्भ के समापन में एक सप्ताह का समय बाकी है। अब तक 56 करोड़ श्रद्धालु इस पूरे आयोजन में सहभागी बने हैं। सभी ने भारत के सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया है। भारत और भारतीयता को पहचान देने के लिए हर व्यक्ति उतावला दिख रहा है।

…देश और दुनिया में जहां कहीं भी सनातन धर्मावलंबी है या भारत में किसी भी क्षेत्र का नेतृत्व वर्ग है, उनकी एक ही इच्छा है कि महाकुम्भ के आयोजन में भागीदार बनें। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।

…प्रदेशवासियों को इस बात पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए कि हम सभी को इस बड़े आयोजन से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह आयोजन हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। भले ही यहां हम लोग विभिन्न दलों से जुड़े हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से बाहर जाने पर हमारी पहचान उत्तर प्रदेशवासी के रूप में होती है।

…यदि हम अच्छा काम करेंगे, तो हमें सम्मान की प्राप्ति होगी तथा गलत काम करने पर लोग हमें असम्मान के भाव से देखेंगे। वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश की यही छवि थी। उत्तर प्रदेश के लोगों के सामने पहचान का संकट था। प्रदेश सरकार ने विगत 8 वर्षों में राज्य के परसेप्शन को बदला है। इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेशवासियों का देश दुनिया में सम्मान किया जाता है। 

…विगत 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।मैंने स्वयं 29 जनवरी को सुबह 3 बजे अखाड़ों से इस बारे में अनुरोध किया था कि उनको कुछ देर के लिए अमृत स्नान स्थगित करना चाहिए। 29 जनवरी, 2025 को दिनभर अमृत स्नान का मुहूर्त था। उस दिन कोई एक समय निश्चित नहीं था।

…अखाड़ों ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और कहा कि श्रद्धालुओं को अमृत स्नान का अवसर मिलना चाहिए। महाकुम्भ में 6 मुख्य स्नान हैं, जिसमें 3 अमृत स्नान हुए हैं। 13 जनवरी, 2025 को पौष पूर्णिमा का पहला स्नान सम्पन्न हुआ। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पहला अमृत स्नान हुआ।

…दूसरा अमृत स्नान विगत 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान में भाग लिया। इस स्नान को लोगों ने अपनी आंखों से देखा। यह महाकुम्भ का तीसरा स्नान था। चौथा स्नान, जो तीसरा अमृत स्नान था, बसंत पंचमी के दिन पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। सभी अखाड़े उसमें सहभागी बने।

…पांचवां स्नान माघी पूर्णिमा विगत 12 फरवरी को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। यह स्नान अमृत स्नान नहीं था। अखाड़े काशी के लिए प्रस्थान कर चुके थे। छठवां स्नान 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होने जा रहा है।

…महाकुम्भ की तिथि ज्योतिष गणना के आधार पर तय होती है। यह तिथि सरकार तय नहीं करती है। संतों ने इस पूरे आयोजन को आगे बढ़ाया है और वह सभी अमृत स्नानों में भागीदार बने हैं।’

महाकुंभ में संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दृश्य
महाकुंभ में संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ का दृश्य

 महाकुंभ में अब तक पौने 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ को लेकर सियास दलों के बीच वार-पलटवार के क्रम के बीच श्रद्धालुओं का संगम स्नान करने के लिए पहुंचने का क्रम अनवरत जारी है। अकेले बीते बुधवार को ही रात 8 बजे तक 1.19 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी चुके थे।

पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ के आयोजन में अब तक पौने 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगा लेने की आधिकारिक तौर पर मेला प्रबंधन और यूपी सरकार की ओर से पुष्टि की गई है।

इस बीच बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ पहुंचीं। यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी ने यूपी सरकार की तरफ से स्वागत किया। साथ ही बुधवार को यूपी कांग्रेस नेता अजय राय ने संगम स्नान किया।

Video thumbnail
JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो का JPSC अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान, कहा बन रही रणनीति
14:58
Video thumbnail
AJSU ने हेमंत सरकार पर जमकर किया हमला,कहा- पिछड़ों का हक मार रही है सरकार ।Jharkhand News। @22SCOPE
08:45
Video thumbnail
क्यों जयराम महतो ने गाड़ी को लेकर ट्रोल करने वालों को धन्यवाद किया, कहा -इस राज्य के बनने का कोई....
04:36
Video thumbnail
Bokaro DC के आवास में चोरी, Deoghar में शिक्षा विभाग की ओर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन @22SCOPENews
03:23
Video thumbnail
धनबाद में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, लोदना में पानी के लिए मचा हाहाकार |Jharkhand Dhanbad News|
04:42
Video thumbnail
JAC 10th परीक्षा पेपर लीक को लेकर क्या बोले JDU विधायक सरयू राय | JAC Board 10th Exam | Paper Leak |
00:42
Video thumbnail
Ramgarh में खतरे उठाकर निर्माणाधीन पुलिया पार कर रहे लोग, लोगों ने बताया.@22SCOPE|Jharkhand Ramgarh|
03:48
Video thumbnail
झारखंड की पहली JPSC टॉपर, IRS भाई और उनकी मां की केरल में संदिग्ध मौ'त,सुनिए चाचा चाची ने क्या कहा..
09:15
Video thumbnail
Ramgarh में 66 साल से संचालित हो रहा है गौशाला, 101 गायों का हो रहा पालन, कर्मचारियों ने कहा..|News|
06:18
Video thumbnail
संस्कृत की परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर कहा... | JAC Board 2025 |
00:44