मुजफ्फरपुर: एक अप्रैल से मुजफ्फरपुर में अर्जुन बाबु पशु हाट मेला मैदान में तीन दिवसीय टी-20 महिला पुरुष Cricket टूर्नामेंट आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट के के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा में लाना है। चयनित खिलाड़ियों को भविष्य में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मंच प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टी-20 क्रिकेट मैच के लिए पुरुष और महिला की चार-चार टीम बनाई जाएगी। चयन ट्रायल पुरुष का 23 फरवरी और महिला का 2 मार्च को तिरहूत फिजिकल मैदान झपहां में होगा।
Highlights
BSEB Super 50 के छात्रों ने JEE-Mains में लहराया परचम, 66 छात्रों ने…
महिला और पुरुष Cricket टीम खेलेंगी मैच
इसके बाद एक अप्रैल को पुरुष, 2 अप्रैल को महिला और 3 अप्रैल को फाइनल मैच होगा। विजेता और उपविजेता को नकद राशि, उपहार और कप देकर सम्मानित किया जाएगा। Cricket में पूरे बिहार से बच्चे और बच्चियां भाग ले सकते हैं। मैच रंगीन ड्रेस और सफेद बॉल से खेले जाएंगे। विजेता टीम को 31000 रुपए के साथ चमचमाती ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय वर्मा और भाजपा नेता मुकेश चंद्रवंशी मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Siwan में हथियार के साथ 4 गिरफ्तार, कार से कहीं जा रहे थे बदमाश
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट