Dhanbad: निरसा गल्फारबाड़ी ओपी क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जीटी रोड सहित दूसरे जिले में शराब खपायी जाती थी।
Highlights
Dhanbad: अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा
धनबाद के निरसा स्थित गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जाती है। मौके से 1733 पेटी अवैध शराब जब्त की गयी है, जिसमें आरएस, आईबी सहित विभिन्न ब्रांड की शराब और खाली बोतल, रैपर और कैप, ड्राम और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
वहीं छापेमारी के दौरान मुख्य सरगना मोना शर्मा और सुभाष चौधरी मौके से फरार हो गए, जबकि तीन मजदूर सुमित कुमार, प्रीतम कुमार और रणबीर को गिरफ्तार किया गया है। शराब इतनी बड़ी मात्रा में थी कि जब्त शराब 9 पिकअप वैन में धनबाद उत्पाद कार्यालय लाई गई।
Dhanbad: डेढ़ करोड़ रुपये की दारू जब्त
मामले में धनबाद सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना पर निरसा के गल्फारबाड़ी जीटी रोड के किनारे छापेमारी कर करीब डेढ़ करोड़ के लागत की अवैध शराब जब्त की गई है। मुख्य सरगना फरार हो गया, जबकि 3 मजदूर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसे कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया था।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट