Hazaribagh: कोर्रा थाना क्षेत्र के दीपुगड्डा के निवासी पवन कुमार के घर बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसकर करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और 1 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त पवन कुमार अपने परिवार के साथ इचाक स्थित अपने पैतृक घर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जब वे वापस आए तो घर के बाहर का ताला लगा था, परंतु चोर छत के रस्ते अंदर आकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था।
Highlights
Hazaribagh: सूने घर में चोरी
पवन कुमार, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं, कल ही अपने पैतृक गांव गए थे। इसी दौरान चोरों ने घर की रेकी कर सुनसान माहौल का फायदा उठाया और रात के अंधेरे में चोरी को अंजाम दिया। आज जब पवन अपने घर आए तो बाहर का दरवाजा तो बंद था पर अंदर का दरवाजा खुला मिला। अंदर उन्होंने देखा कि घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे हुए थे।
Hazaribagh: मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पवन कुमार ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट