Desk. तेलंगाना के नगरकुर्नूल जिले में निर्माणाधीन सुरंग की छत ढह जाने से आठ मजदूर फंस गए। इनमें चार मजदूर झारखंड के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन टनल में गुमला के चार श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। इसकी जानकारी झारखंड सरकार ने दी है।
Highlights
निर्माणाधीन सुरंग की छत ढहने से आठ मजदूर फंसे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना के नगरकुर्नूल जिले में शनिवार को निर्माणाधीन सुरंग की छत ढह जाने से आठ मजदूर फंस गए। इसके बाद बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को लगाया गया है। साथ ही सेना ने भी बचाव कार्यों के लिए अपने इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) को तैनात किया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने बताया कि 200 मीटर का टुकड़ा मलबे से भरा हुआ है। जब तक यह मलबा साफ नहीं हो जाता, तब तक फंसे हुए मजदूरों की सही स्थिति का पता नहीं चल पाएगा और उन्हें बचाया नहीं जा सकेगा। यह दुर्घटना एक कंक्रीट खंड के फिसलने के कारण हुई, जिसका उपयोग श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर सुरंग के 14 किलोमीटर के इनलेट पर रिसाव को सील करने के लिए किया गया था।