पूर्णिया: पूर्णिया में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया। डेढ़ साल के एक बच्चे (Child) के दो पिता दावेदार बन गए उसमें भी एक हिंदू तो दूसरा मुस्लिम था। मामला सरसी थाना के चंपावती गांव का है। घटना के बाबत परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि चंपावती की एक महिला की शादी उत्तर प्रदेश के एक हिंदू युवक शरणदीप से हुई थी। उससे उनका डेढ़ साल का एक बच्चा (Child) भी था। 31 दिसंबर 2024 को महिला अनुपम अपने पति को छोड़कर एक मुस्लिम लड़का मोहम्मद सिराज के साथ भाग गई। इसके बाद मामला एसपी के पास पहुंचा।
Highlights
मां Child को लेकर जाना चाहती थी प्रेमी के पास
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया। जहां से सभी पक्षों को नोटिस भेजा गया। नोटिस पर सभी पक्ष उपस्थित हुए। महिला अनुपम का कहना था कि उनके पति शरणदीप उसके साथ मारपीट करता था। जिस कारण वह अपने बच्चे (Child) को लेकर अपने प्रेमी सिराज के पास चली गई और उनसे निकाह कर ली। अब वह बच्चा को लेकर अपने दूसरे पति के साथ रहना चाह रही है। सिराज का भी कहना था कि उसका 6 साल से अनुपम के साथ रिलेशन है बच्चा उसी का है।
Katihar में भारी संख्या में हथियार के साथ 3 गिरफ्तार, दियारा इलाके में…
एसपी ने कडाई से पूछताछ की तो पता चला कि महिला ने ना तो पहले पति को तलाक दिया है ना ही दूसरे लड़के से उसकी शादी हुई है। तब एसपी ने कहा कि महिला को अगर प्रेमी के साथ रहना है तो रहे लेकिन Child अपने पिता शरणदीप के साथ ही रहेगा। तब उसका प्रेमी सिराज भी लड़की को छोड़कर भाग गया और कहा कि जब बच्चा (Child) बाप के पास रहेगा तो उसकी मां भी उसी के साथ रहेगी।
इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र की पहल पर महिला अनुपम भी अपने पति शरणदीप के साथ जाने के लिए राजी हो गयी। इस तरह परिवार परामर्श केंद्र के पहल पर जहां बच्चा को उनका असली पिता मिल गया वहीं दो समुदाय के बीच का टकराव भी सुलझ गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur में गिरा 100 वर्ष पुराना पुल, अधिकारी मौके पर पहुंच कर…
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट