पूर्णिया: पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर पूर्णिया-कटिहार बंद की पूर्व संध्या पर एक मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस 24 फरवरी को पूर्णिया कटिहार बंद के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान के समर्थन में आयोजित की गईं। मशाल जुलूस का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधियों दिवाकर चौधरी एवं संजय सिंह ने किया।
Highlights
इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने ने कहा कि Kosi-Seemanchal में मक्का तथा मखाना का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है, परंतु उचित मार्केटिंग और खरीददारी की व्यवस्था की कमी के कारण किसान अपने उत्पादन को उचित मूल्य नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि Kosi-Seemanchal की हकमारी अब बर्दाश्त नहीं होगी। हमें बंगलोर की तर्ज पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि किसान सिर्फ उत्पादन बेचने के बजाय अपना उत्पादन देने की बात करें।
Kosi-Seemanchal के लोगों की हो रही हकमारी
उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड की स्थापना से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इसलिए हम Kosi-Seemanchal की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा यह कदम क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों के हित में है, ताकि वे अपने उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त कर सकें और किसान समाज का विकास सुनिश्चित हो सके।”
Child एक, दावेदार पिता दो, मां ने कहा…, पढ़ें क्या है पूरा मामला…
मौके परदीपांकर चटर्जी, हरीश चौधरी, सद्दू यादव, जुगनू आलम, सुशीला भारती, एस के जावेद, अरविंद शाह, सरजुग यादव, मो जहांगीर, डब्लू खान, कुणाल चौधरी, ई लड्डू, अमित शर्मा, जेडी यादव, गौरीशंकर, बोआ झा, हजारी मेहता, राणा यादव, अनिल यादव, ललन यादव, आदिल आरजू, जिम्मी आलम, शंकर कुमार, निहाल शेख, महताब आलम, तनवीर अहमद, विशाल यादव, रौशन, रवि शर्मा, नज़फ, अरमान, सोनू, गौरव यादव, बाबू चौधरी, संगम यादव, नदीम आदि उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur में गिरा 100 वर्ष पुराना पुल, अधिकारी मौके पर पहुंच कर…
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट