पटना : खबर राजधानी पटना से है जहा कदमकुआं थाना क्षेत्र में लगभग दर्जनों मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, सभी पकड़ में आए युवक छात्र है जो अपने नशे की लतों को पूरा करने के लिए सड़कों पर आतंक फैलाया करते थे। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्त में आए 26 वर्षीय संतोष यादव उर्फ विराज यदुवंशी कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क का रहने वाला स्नातक पास छात्र है जो बुलेट से कदमकुआं थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगभग दर्जन भर मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरापियों के पास से छीने हुए 6 स्मार्ट फोन किया बरामद
आपको बता दें कि मोबाइल स्नैचिंग करते रंगे हाथों राजेंद्र नगर के समीप गस्ती पुलिस को देख भागने के क्रम में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने खदेड़ कर पकड़े गए युवक से सख्ती से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संतोष यादव उर्फ विराज यदुवंशी कंकड़बाग थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार संतोष यादव उर्फ विराज यदुवंशी ने बताया कि छिनतई किए मोबाइल को पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवर पोखर के रहने वाले अंकुश और विशु को चार से पांच हजार में बेचा करता है। जिसकी सूचना पर कदमकुआं थाना पुलिस ने अंकुश और विशु को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से छिनतई किए छह स्मार्ट फोन को बरामद किया है।
यह भी पढ़े : Bihar पुलिस के Facebook पेज पर फॉलोवर की संख्या पहुंचा एक मिलियन
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights
