कटिहार : बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली महानंदा नदी पर बने कटिहार लाभा पुल में अचानक रिपेयरिंग कार्य के कारण इस रूट का यातायात व्यवस्था ठप हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मजबूरी में लोग अधिक पैसा देकर प्राइवेट ओवरलोडेड नाव में जान जोखिम में डालकर यात्रा करने के लिए बेबस हैं। प्रशासन की माने तो क्षतिग्रस्त इस पुल के रिपेयरिंग कार्य होने में अभी भी लंबा समय लग सकता है।
Highlights
विभागीय कार्य जारी है, जल्द काम पूरा करवाने की कोशिश किया जा रहा है – जिलाधिकारी
आपको बताते चलें कि 2009 में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने लगभग 200 करोड़ रुपए राशि खर्च कर दोनों राज्यों को जोड़ने वाले 600 मीटर इस पुल का निर्माण कार्य किया था। फिलहाल इस पुल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके रिपेयरिंग के कारण पूरी तरह यातायात व्यवस्था ठप है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पुल के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि विभागीय कार्य जारी है, जल्द काम पूरा करवाने की कोशिश किया जा रहा है। उन्होंने प्राइवेट नाव में ओवरलोडिंग व्यवस्था पर जल्द जांच कर उचित व्यवस्था करने की बात कर रहे हैं। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह जान जोखिम में डालकर इस तरह से यात्रा न करें। बल्कि वैकल्पिक जो मार्ग है जिससे कुछ किलोमीटर घूम कर यात्रा करना पड़ता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस मार्ग से फिलहाल आवागमन करें।
यह भी पढ़े : बाल सुधार गृह से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियां…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट