रोहतास : खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है जहां बिक्रमगंज के करियावा बाल के पास एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम दीपक सिंह है, जो बरना गांव का रहने वाला है। वहीं रोहतास पुलिस को मौके से देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं खोखा बरामद होने के बाद मामला हत्या या फिर आत्महत्या के बीच उलझ गई है। एफएसएल की टीम इसकी जांच कर रही है। बड़ी बात है कि वह कल अपनी बहन के यहां गया हुआ था और आज उसकी लाश मिली है।
Highlights
SDPO कुमार संजय मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की
सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है। मृतक की उम्र 26 साल थी। जो बरना गांव का रहने वाला था। फिलहाल वह ट्रैक्टर को किराए पर चलवाता था। आज सुबह-सुबह उसके लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एसडीपीओ ने बताया कि दीपक सिंह कल अपनी बहन के यहां नउआ गया हुआ था। लौटते समय उसके भांजा ने उसे आधे रास्ते तक बाइक से छोड़ भी दिया था। लेकिन फिर वह कहां गया किसी को जानकारी नहीं है। आज सुबह-सुबह उसकी लाश मिली तो परिजनों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि युवक के कनपटी में गोली मारी गई है और मौके से देशी कट्टा, कारतूस एवं खोखा भी मिले हैं।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर की फायरिंग
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट