Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

टायर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में टायर गोदाम में भीषण आग लगी है। इस अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, छठ पूजा के मौके पर पटाखा की चिंगारी से आग लगी है। ट्रक सहित पूरा टायर गोदाम जलकर राख हुआ।पुलिस प्रशासन की तरफ से पटाखे फोड़ने पर लगा था प्रतिबंध, चिंगारी से लगी आग बताया जाता है कि छठ महापर्व के अवसर पर प्रशासन के द्वारा पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन पटाखे...

रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और व्रतियों ने सूर्य देवता से सुख-समृद्धि की कामना की।रांची: रांची के रातू तालाब में मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।सूर्योदय के समय तालाब के जल में खड़े होकर व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और अपनी तथा अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। तालाब किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में फल, प्रसाद...

अश्विनी चौबे ने कहा- ‘CM तो सपना है, तेजस्वी कालकोठरी का होगा मुख्य कैदी’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने महागठबंधन द्वारा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि महागठबंधन के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। बिहार में कोई भी भ्रष्टाचारी, दुराचारी और अपराध से जुड़ा व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि तेजस्वी चुनाव के बाद...

महाराष्ट्र में मंत्री पद से भारी दबाब में देना पड़ा धनंजय मुंडे को इस्तीफा

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजिटल डेस्क : महाराष्ट्र में मंत्री पद से भारी दबाब में देना पड़ा धनंजय मुंडे को इस्तीफा। महाराष्ट्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पद से NCP नेता धनंजय मुंडे ने आसानी से या सहज सियासी दांवपेंच के चलते नहीं बल्कि सरकार पर बन रहे भारी दबाव के चलते इस्तीफा देना पड़ा है।

धनंजय मुंडे के इस्तीफे की खबर एवं उसके पीछे की वजहें इस समय सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा सुर्खियों में आने की कई वजहे हैं। सीधे तौर पर देखें तो धनंजय मुंडे को मंत्री पद से ये इस्तीफा सरपंच हत्याकांड के कारण देना पड़ा है।

हालांकि खुद धनंजय मुंडे अपने इस इस्तीफे के पीछे का कारण अपने खराब स्वास्थ्य को बता रहे हैं जो लोगों को हजम नहीं हो रही। उसी के बाद से सियासी गलियारे से लेकर आमजन के बीच धनंजय मुंडे का इस्तीफा चर्चा का विषय बन चुका है।

सभी इसे अपने-अपने चश्मे से देखने और उसका मतलब निकालने में जुटे हैं। यह भी चर्चा का विषय है कि कैबिनेट मंत्री रहे धनंजय मुंडे ने खुद CM देवेंद्र फडणवीस तक अपना इस्तीफा लेकर नहीं जा सके बल्कि अपने खास व्यक्ति के हाथों को इस्तीफा भेजवा दिया।

इस्तीफा देने के बाद यह बोले धनंजय मुंडे…

आखिरकार महाराष्ट्र में विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा अपने पीए प्रशांत जोशी के हाथों CM देवेंद्र फडणवीस के पास भेजवाया।

पीए प्रशांत जोशी ही मुंडे का इस्तीफा-पत्र लेकर CM देवेंद्र फडणवीस के आवास पर लेकर पहुंचे थे। बताया गया कि मुंडे की तबीयत खराब होने के कारण वे नहीं आ सके।

फिर  मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने ट्वीट किया- ‘मेरी पहले दिन से ही दृढ़ मांग रही है कि बीड जिले के मासाजोग में संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

…कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मेरा दिल बहुत दुखी हुआ। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। साथ ही न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया है।

…पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है। इसलिए चिकित्सा कारणों से भी मैंने कैबिनेट में अपने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।’

महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री धनंजय  मुंडे
महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे

CM देवेंद्र फडणवीस ने की धनंजय मुंडे के इस्तीफे की पुष्टि

बता दें कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था। कहा जा रहा है कि संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था।

खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है। यह सामने आने के बाद CM देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।

इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को CM फडणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्या मामले में अपराध अन्वेषण विभाग (CID) की ओर से दायर आरोपपत्र और दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की, जिनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है।

इस्तीफे की खबर आने के बाद CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि –  ‘मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है। मैंने उनका इस्तीफा मंजूर कर के आगे की कार्रवाई के लिए उसे राज्यपाल को भेज दिया है।’

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की अलग हुई पहली पत्नी करुणा शर्मा-मुंडे ने रविवार को बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि वरिष्ठ नेताओं ने उनका इस्तीफा मांगा है और राज्य विधानमंडल के बजट सत्र से पहले इसकी घोषणा की जाएगी। हालांकि, इस्तीफे की बात बजट सत्र के दौरान की गई।

विवादों में घिरते रहे हैं इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे

महाराष्ट्र में NCP नेता अजित पवार के करीबी मंत्री धनंजय मुंडे जो मौजूदा सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। उनके साथ कई बार विवाद जुड़ चुका है। धनंजय मुंडे कम उम्र से अपने चाचा गोपीनाथ मुंडे के साथ राजनीति में आ गए ।

चाचा गोपीनाथ मुंडे के हर चुनाव में उनके लिए बीड जिले में,परली तहसील में वह प्रचार करते रहे। फिर गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद धनंजय मुंडे ने परली विधानसभा सीट पर खुद का क्लेम किया और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे के सामने एनसीपी (संयुंक्त) पार्टी से चुनाव लड़ा और भाजपा से खड़ी पंकजा मुंडे को हराया।

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे इसके अलावा कई विवादों में घिरे रहे हैं, जिनमें उनकी वैवाहिक जीवन से जुड़े मामले भी है। धनंजय मुंडे पर कृषि विभाग में 73.36 करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप लगा है। उसे लेकर भाजपा विधायक ने अजित पवार से शिकायत की है।

धनंजय मुंडे की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा शर्मा ने 2020 में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था।

बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले में फरवरी 2025 में आदेश दिया कि धनंजय मुंडे करुणा शर्मा को 1.25 लाख रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 75,000 रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता दें। धनंजय मुंडे ने इस आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी करुणा शर्मा से कभी शादी नहीं हुई, इसलिए गुजारा भत्ता का आदेश अनुचित है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे

महाराष्ट्र का वह हत्याकांड जिसने धनंजय मुंडे से दिलवाया इस्तीफा…

महाराष्ट्र के बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया था।

उन्हें प्रताड़ित भी किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (CID) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।

सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है।

Related Posts

अश्विनी चौबे ने कहा- ‘CM तो सपना है, तेजस्वी कालकोठरी का...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के...

महागठबंधन आज जारी करेगा अपना घोषणापत्र, कर सकता है बड़ा वादा

पटना : बिहार चुनाव से पहले छठ महापर्व के चलते सियासत में कुछ दिनों का ब्रेक लग गया था। हालांकि, छठ पूजा के समापन...

29 अक्टूबर से चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे राहुल, तेजस्वी भी...

पटना : देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आगमन 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel