रांची/खूंटी: खूंटी पुलिस ने नामकुम पुलिस के सहयोग से राजस्थान के कारोबारी पुखराज की सिर काटकर हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है और खेत में गाड़कर छिपाए गए मृतक के सिर को भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि पुखराज 40 क्विंटल डोडा खरीदने के लिए 27 फरवरी को रांची आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात राज नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे नामकुम क्षेत्र में दो अन्य व्यक्तियों से मिलवाया। पुखराज के पास 27 लाख रुपये थे, लेकिन डोडा उपलब्ध नहीं होने पर आरोपियों ने पैसे हड़पने की साजिश रची। उन्होंने हथौड़ी से वार कर पुखराज की हत्या कर दी और उसके सिर को अरहर के खेत में गाड़ दिया, जबकि धड़ खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में फेंक दिया।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी, तेज धार हथियार और कुछ नकदी भी बरामद की है। 28 फरवरी की सुबह खूंटी पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिला था, जिसके बाद जांच शुरू की गई। खूंटी एसपी अमन कुमार ने मामले के खुलासे की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सिर बरामद किया गया है। पुलिस अब इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। विस्तृत जानकारी गुरुवार को साझा की जाएगी।