पटना : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आज यानी गुरुवार को पटना जंक्शन के समीप निर्माणाधीन अंडरग्राउंड सब-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक जी एवं विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बकरी बाजार में विकसित हो रहे इस मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से यात्री अंडरग्राउंड सब-वे के जरिए सीधे पटना जंक्शन तक पहुंच सकेंगे। इसमें एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और पटना जंक्शन क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा।
Highlights
जेपी गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक के निर्माण से राजधानी में आने-जाने की यात्रा और अधिक सुगम होगी – नितिन नवीन
आपको बता दें कि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जेपी गंगा पथ के दीघा से दीदारगंज तक के निर्माण से राजधानी में आने-जाने की यात्रा और अधिक सुगम होगी। आज पटना के कंगन घाट से दीदारगंज तक निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के चौथे चरण का निरीक्षण किया। इस दौरान बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रेम चंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।
20.5 किलोमीटर लंबे, 4-लेन वाले जेपी गंगा पथ का विकास किया जा रहा है – मंत्री नितिन
राजधानी में यातायात को सुगम बनाने और गंगा किनारे बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से 20.5 किलोमीटर लंबे, चार-लेन वाले जेपी गंगा पथ का विकास किया जा रहा है। यह मार्ग कृष्णा घाट, कमिश्नरी ऑफिस, गोसाई टोला और दीघा से जुड़ेगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और जीरो माइल पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य इस महीने के अंत तक पूरा किया जाए, ताकि इसे जल्द से जल्द जनता के लिए खोला जा सके।
यह भी देखें :
बड़ी सौगात बिहारवासियों को फिर से मिलने जा रही है
बिहार सरकार की एक बड़ी सौगात बिहार वासियों को फिर से मिलने जा रही है जहां दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा सेतु पथ का निर्माण कार्य लगातार जारी है। ऐसे में आप चौथे पेज का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा बता दें कि पटना सिटी के कंगन घाट से दीदारगंज जेपी गंगा सेतु पथ का 2025 के अप्रैल महीने में शुभारंभ किया जाएगा। वहीं आज जेपी गंगा सेतु पथ का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जहां उन्होंने पटना सिटी के कंगन घाट से दीदारगंज अंतिम छोड़ तक उन्होंने निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े : परिषद की सदस्यता बहाल होने के बाद उच्च सदन पहुंचे सुनील कुमार सिंह
उमेश चौबे की रिपोर्ट