Big Breaking : धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भाजपा की वरिष्ठ नेता और सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ है। पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हमले की कोशिश की।हालांकि इस हमले में सीता सोरेन बाल बाल बचीं है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
Highlights

ये भी पढ़ें- Bokaro : पिता का पैसा ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद भरपाई के लिए बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, गिरफ्तार…
Big Breaking : शादी समारोह में शामिल होने के लिए कतरास पहुंची थी सीता सोरेन
मिली जानकारी के मुताबिक सीता सोरेन धनबाद के कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी इसी दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ। पहले से घात लगाए बैठे अपराधी के द्वारा हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि इस हमले में सीता सोरेन बाल-बाल बच गई। घटना धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के सोनोटेल होटल की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बरियातू में सरेआम कोयला कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप…
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष पर हमला करने का आरोप लगा है जिसके बाद पुलिस ने देवाशीष घोष हिरासत में लिया है। हालांकि हमला किस कारण हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–