Bokaro : बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सेक्टर 1, राम मंदिर के पास जगदंबा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों का ज्वेलरी चोरी मामले का पर्दाफाश कर लिया गया है। बोकारो पुलिस ने उद्वेदन करते हुए आरोपी सोनु कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्टर 01सी विकास नगर थाना बी०एस० का रहने वाला है जो सेक्टर 1 में राशन का दुकान चलाया करता था।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नशे के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व जवान सहित 3 अपराधी धराए, ब्राउन शुगर…
Bokaro : पिता का 9 लाख रूपया ऑनलाईन गेम में हारा
सोनू ने पुलिस के समक्ष इस काण्ड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि ये अपने पिताजी का करीब 9 लाख रूपिया, ऑनलाईन गेम खेलने में हार गये थे। हालांकि इस बात की जानकारी घर वालों को नहीं थी। इसी दौरान हारे हुए पैसे की भरपाई करने के लिए उसने अपने दुकान के नजदीक जगदम्बा ज्वेलर्स में चोरी करने का योजना बनाया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : IIT-ISM संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की मौत से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
उसने अकेले दम पर ही जगदम्बा ज्वेलर्स में सेंधमारी करते हुए जेवरात की चोरी की और अपने दुकान के नजदीक पुराने फल दुकान में छुपाकर रख दिया, ताकि सही समय पाकर चुराये जेवरात को बेच सके। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर जगदम्बा ज्वेलर दुकान में चोरी गये सभी जेवरातों को बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : हो गया ऐलान, बाबूलाल मरांडी चुने गए नेता प्रतिपक्ष…
इस काण्ड का उद्भेदन एवं चोरी गये जेवरातों की बरामदी हेतु पुलिस अधीक्षक बोकारो मनोज स्र्वगीयारी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया। एस०आई०टी० टीम द्वार गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई।
जप्त समानों की विवरणी
1. चांदी का थाली 3
2. चांदी का ट्रे 1
3. चांदी का प्लेट- 6
4. चांदी का कड़ा 1
5. चांदी का किया 7
6. चांदी का मझली 2
7. चांदी का लोटा 1
8. चांदी का दिया 2
9. चांदी का परत घढा नोट 4
10. चांदी का सिक्का -2
चुमन कुमार की रिपोर्ट–