Sunday, September 28, 2025

Related Posts

वाराणसी में किशोरी से छेड़छाड़ में 14 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी में किशोरी से छेड़छाड़ में 14 आरोपी गिरफ्तार। बजरंग दल के नेता की 13 वर्षीया बेटी से छेड़खानी के आरोपी और उसके 13 समर्थकों को वाराणसी में पुलिस ने धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतबनशहीद इलाके की है।

आरोपी को बचाने वाले भी सलाखों में…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतबनशहीद इलाके में 13 वर्षीया किशोरी से छेड़खानी करने का आरोपी बिलाल को पुलिस ने धर दबोचा है। साथ ही किशोरी के पक्ष के लोगों से मारपीट कर बिलाल को मौके से भगाने के 13 आरोपी भी धर दबोचे गए हैं।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

बताया जा रहा है कि बीते गुरूवार को कुतबनशहीद इलाके में बजरंग दल के एक नेता की 13 साल की बेटी के साथ आरोपी शोहदे ने छेड़खानी की। किशोरी ने शोहदे को पकड़कर शोर मचाया तो इलाके के लोग जुट गए।

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, आरोपी शोहदे के पक्ष से 100 लोग मौके पर एकत्र हो गए। सभी ने  हंगामा काटा और मारपीट की। आरोपियों ने ईंट-पत्थर से वार कर आरोपी शोहदे को छुड़ा लिया था और अपने साथ ले गए।

बाद में पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलते ही थाने की पुलिस ने 5 नामजद, 102 अज्ञात पर दो केस दर्ज करते हुए दबिश दी तो आरोपी धर दबोचे गए।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe