बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai) में सड़क दुर्घटना में गोली लगने से घायल व्यक्ति की मौत के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को पर पुलिस ने बल प्रयोग कर सड़क जाम खत्म करवाया। मामला Begusarai के बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस की है। बताया जा रहा है कि पिपरा देवस निवासी छोटू कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। गोली लगने से वह घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने अपराधियों की गिरफ्तारी और एसपी को बुलाने की मांग लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर Begusarai के बरौनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा कर सड़क जाम ख़त्म करवाने की कोशिश करने लगी लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस की कोशिशों के बावजूद जब परिजन सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे थे तो पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग सड़क जाम खत्म करवाया।
मामले में सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन ने बताया कि युवक की गोली लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने बताया कि सड़क जाम होने की वजह से एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई जिसके बाद जबरन लोगों को सड़क से हटाया गया। कोई लाठीचार्ज या बल प्रयोग नहीं किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna में सिविल सेवा अधिकारियों ने संगीत, नृत्य और नाट्य में दिखाया दम
Begusarai से अजय शास्त्री की रिपोर्ट