Ramgarh: सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में सीबीआई की लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद एक सप्ताह के भीतर पूरे सीसीएल और जिले में सुर्खियां बटोर रहा है। शुक्रवार को सीबीआई छापेमारी के बाद गिद्दी ‘ए’ परियोजना कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा बिजली सबस्टेशन के समीप कोलियरी मैनेजर, सर्वे कार्यालय व विभिन्न प्रतिष्ठानों में सुनसान नजरा देखा गया। अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों में छापेमारी को लेकर कई तरह की बातें चल रही है। हालांकि कोई भी कैमरे के सामने आकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
Highlights
Ramgarh: ट्रक में 35 टन जगह 36 टन लोडिंग
जानकारी के अनुसार, गिद्दी कांटा घर में रोड सेल की गाड़ियां वजन हो रही थी, जो संदिग्ध थी। सूत्रों की माने तो यहां 12 चक्के ट्रक में 35 टन कोयल की जगह 36 टन लोडिंग करने की चर्चा चल रही है। बताया जाता है कि गिद्दी ए कोलियरी के वरीय और कनिष्ठ अधिकारियों के दबाव में 35 की जगह 36 टन का खेल किया जा रहा था। जिसमें मुख्यतः बाहर से आने वाले 12 चक्क व अन्य ट्रक शामिल थे।
Ramgarh: सीसीएल को उठाना पड़ता था नुकसान
इसकी सेटिंग को कुजू मंडी से कोयला उठाने वाले अधिकारियों से करते हैं। कागजात में कुछ और लोडिंग में आरओएम की जगह स्टीम कोयला मिलीभगत से लदाई हो जाती थी। इससे सीसीएल को प्रतिदिन 6000 रुपये से 10000 रुपये तक प्रति ट्रक का नुकसान सीसीएल को उठाना पड़ता था. प्रतिदिन 40 से 50 गाड़ियां रोड सेल में लोडिंग के लिए आती है।बताया जाता है कि सीबीआई की जांच के दौरान गिद्दी ए कोलियरी से रिकॉर्ड के हार्ड डिस्क, कंप्यूटर से जुड़े तथ्य, मोबाइल खंगालने, ट्रांजैक्शन से जुड़े बिंदुओं, लोडिंग पेपर बनाने के नियमों को खंगाल जा रहा है।
Ramgarh: अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ
रोड सेल गिद्दी ए में छापामारी के दौरान रेलीगढ़ा के एक बाबू से भी गहन पूछताछ हुई है। इसके अलावे गिद्दी वावरी, गिद्दी ए कोलयरी के कई रोड सेल से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों से भी गहन पूछताछ हुई है। आने वाले दिनों में सीबीआई जांच पड़ताल के बाद गिद्दी ‘सी’, रेलीगढ़ा, गिद्दी ‘ए’ रोड सेल से होते हुए कोलियरी सिरका रोड सेल में भी इसकी लपट पहुंचने की उम्मीद है।
Ramgarh: सीबीआई ने चिपकाया पंपलेट
बीते गुरुवार को सीबीआई के 15 सदस्य दल ने केंद्रीय अन्वेंशन ब्यूरो सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर राजीव रंजन के नेतृत्व में गिद्दी ए कोलियरी के परियोजना कार्यालय कांटाघर खुली खदान में छापामारी अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान भ्रष्टाचार लोग के लिए गिद्दी ए कोलयरी ऑफिस के दीवारों, बैंक ऑफ इंडिया के सामने पंपलेट भी चिपकाए गए हैं। इसमें भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई है।
रविकांत की रिपोर्ट