आरा : भोजपुर जिले में शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में जख्मी महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान आरा शहर के धनुपरा स्थित निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मेहन टोला दावां गांव निवासी बृजभार कुमार की 32 वर्षीया पत्नी लालसा देवी है।
Highlights
बाइक ने मारुति कार में मारी जोरदार टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
इधर, मृतका जीजा विमलेश कुमार ने बताया कि उनके साढु बृजभार कुमार अपनी पत्नी लालसा देवी व दो पुत्री सलोनी कुमारी एवं मुटरी कुमारी के साथ अपने गांव से बाइक पर सवार होकर रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के सेमो डीहरी गांव अपने ससुराल जा रहे थे। उसी दौरान आरा मोहनिया नेशनल हाईवे पर महादेवगंज गांव के समीप मारुति कार में उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं घटना के बाद चालक कर छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़े : ट्रेन से कटकर अज्ञात शख्स की मौत…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट