Ramgarh : इस्पात इंडक्शन प्लांट के 3 नंबर भट्टी में तेज धमाके से मची अफरातफरी, जान बचाने को…

Ramgarh : रामगढ़ जिले के हेसला झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड इंडेक्शन प्लांट में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब प्लांट के तीन नंबर भट्टी में तेज धमाका हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन बताया जाता है कि इंडेक्सन तीन नंबर भट्टी में धमाका होने के बाद इसकी चपेट में एक स्क्रैप लोडकर खड़ा ट्रक आ गया. जिसके तिरपाल व अन्य जगहों पर आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सरकार धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं-बाबूलाल मरांडी… 

पाीर 22Scope News

ये भी पढ़ें- ICC Champians Trophy Final : बस कोहली आज ये ट्रॉफी दिला दे, चैंपियन बनने के लिए चाहिए 252 रन

Ramgarh : कामगारों में भय का माहौल है

बताया जाता है कि धमाके से पूर्व सायरन बजा जिसे सुनने के बाद भट्टी के आस-पास काम कर रहे दर्जनों मजदूर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. मजदूरों के जूता टोपी भी भागते हुए इधर-उधर गिर गए. बताया गया कि इंडेक्सन प्लांट के तीन नंबर भट्टी में स्क्रैप लोहा गलाने का काम किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- Breaking : NTPC पदाधिकारी कुमार गौरव हत्याकांड पर एसआईटी का गठन, डीजीपी ने की समीक्षा… 

भट्टी में 10 टन क्षमता से अधिक स्क्रैप लोहा गलाने के दौरान सायरन बज उठा जो खतरे का संकेत देता है. जैसे ही भट्टी में काम कर रहे मजदूरों ने सुना सभी भागने लगे. प्लांट प्रबंधन ने अभी तक किसी के हताहत होने के बारे में नहीं बताया है. लेकिन चर्चा है कि दुर्घटना में एक घायल हो चुंका है। वहीं घटना के बाद से ही कामगारों में भय व्याप्त है.

रविकांत की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img