बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा संचालित सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर हाल ही में जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन ने बच्चों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित कर उत्साह और उमंग के साथ त्यौहार मनाया। बच्चों को उपहार वितरित किए गए और गुलाल लगाकर सभी ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी।फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने बताया कि संगठन द्वारा जिले में कई निशुल्क शिक्षा केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां सनातनी परंपरा के अनुसार हर त्यौहार को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उन्हें भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जोड़ना है।
Highlights
राष्ट्रीय संयोजक के निर्देशानुसार सभी शिक्षा केंद्रों पर बच्चों को दिया गया उपहार – अशोक उपाध्याय
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार सभी शिक्षा केंद्रों पर बच्चों के बीच मिठाई, उपहार और रंग-अबीर बांटे गए। कार्यक्रम में शिक्षा संयोजक धीरज कुमार सिंह और विश्वामित्र सेना के जिला संयोजक मोहित दुबे ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों को उपहार बांटे और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े : थानाध्यक्ष की जांच में पाया गया फर्जी, 3 गिरफ्तार, XUV वाहन जब्त
यह भी देखें :