भोजपुर : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में मंगलवार की देर शाम पिता ने पहले अपने दो पुत्र व पुत्री को जहर खिलाया। इसके बाद उसने खुद भी जहर खा ली। जिससे पांच लोगों की हालत काफी गंभीर हो गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा से सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो का आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।
Highlights
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव की घटना है
जानकारी के अनुसार मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव निवासी अरविंद कुमार की 13 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी, पांच वर्षीया पुत्री पलक कुमारी एवं सात वर्षीय पुत्र टोनी कुमार शामिल है। वहीं गंभीर हालत में अरविंद कुमार एवं उसके बेटे आदर्श कुमार का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े : हथियारबंद बदमाशों ने शादी में आए युवक की गोली मारकर की हत्या…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट