सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक, दिए गए अहम निर्देश

रामगढ़. शनिवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी डीडीसीएमसी (दिशा) की बैठक हुई। इस दौरान विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी, विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, विधायक मांडू निर्मल महतो, उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, अध्यक्ष जिला परिषद सुधा देवी सहित अन्य उपस्थित हुए।

सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक

इस दौरान सर्वप्रथम बैठक में पूर्व में हुई दिशा की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की सभी को विस्तार से जानकारी दी गई, जिसकी क्रमवार समीक्षा करते हुए हर घर जल नल योजना के संबंध में गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के सभी पंचायत में सर्वे कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर सांसद के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर बंद पड़े नलकूप, जल मीनार, बोरिंग कार्य को जल्द ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद द्वारा वर्तमान में जिले में संचालित सखी मंडलों एवं उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई। मौके पर विभिन्न उपायों से जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने, रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विद्युत संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद के द्वारा वर्तमान में विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की मररम्मति आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने नए कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों को भी त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा शाखा अंतर्गत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी योग्य लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे कार्यों को लेकर जानकारी लेते हुए सांसद के द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क समस्याओं पर विशेष ध्यान देने, सड़क की स्थिति को देखते हुए सर्वे करने तथा सड़क निर्माण से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान सांसद के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक डीबीटी आदि की जानकारी लेते हुए ससमय कार्यों को संचालित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने मध्यान भोजन को लेकर विद्यालयों में निर्धारित रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करने, सभी विद्यालयों की दीवारों पर मध्यायन भोजन का रोस्टर अंकित होना सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उनके द्वारा सेंट्रलाइज्ड किचन निर्माण की स्थिति की भी जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

समेकित बाल विकास योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने वर्तमान में सरकारी भवनों तथा निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली एवं योजनाबद्ध तरीके से आने वाले समय में निजी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सरकारी भवनों में संचालित करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद के द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। मौके पर उन्होंने सामान्य डिलीवरी आदि का प्रचार प्रसार करने, नियमित टीकाकरण अभियान, ट्रॉमा सेंटर आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सांसद द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली गई। मौके पर उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खराब पड़ी जलापूर्ति योजनाओं अथवा अन्य समस्याओं से बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं को लेकर बृहद रूप से सर्वे करने तथा योजनाबद्ध तरीके से जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मती सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों से चूट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में एलाइनमेंट तथा लाइट का नियमित रूप से कार्य करने एवं ब्लैक स्पॉट का चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार दुर्घटनाओं को कम करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सांसद द्वारा आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एनएचआई के पदाधिकारी को लाइट मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान गोला में आए दिन जाम की समस्या से निदान पाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं मार्केटिंग परिसर के सफल संचालन हेतु आर्थिक रूप से कमजोर दैनिक जीवन जीने वाले किसानों के लिए उचित व्यवस्था आदि को लेकर बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों के द्वारा स्थानीय समस्याओं को सभी के समक्ष रखा गया, जिसके निराकरण को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप का विरोध, दो गुटों में क्यों हुई झड़प - LIVE
01:20:35
Video thumbnail
तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार में सियासत तेज, सुनिए सत्ता पक्ष के नेताओं ने क्या कहा..
04:15
Video thumbnail
Raghuvar Das की सक्रियता पर काँग्रेस JMM ने लगा दिया बड़ा आरोप, देखिए रिपोर्ट @22SCOPE
05:05
Video thumbnail
हाई कोर्ट ने BJP नेताओं को दी बड़ी राहत, तो अमन साहू के भाई को कोर्ट से झटका
04:51
Video thumbnail
रांची,बोकारो,सिमडेगा, जमशेदपुर,धनबाद की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top news।( 17-03-2025)
14:03
Video thumbnail
कांग्रेस संगठन मजबूत करने को लेकर निकाल रही पदयात्रा, क्या है तैयारियां जानिये | Jharkhand News | CM
03:46
Video thumbnail
Raghuvar Das Giridih मामले को लेकर क्यों बिफरते बोले, निष्पक्ष जांच,नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन 22Scope
14:16
Video thumbnail
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की बैठक, महिलाओं को जागरूक करने के लिए किया गया अपील । Ranchi News।
05:48
Video thumbnail
सैकड़ों की संख्या में जुटे आदिवासियों ने ST विधायकों का विरोध करते क्या कुछ कह डाला सुनिये
02:07:15
Video thumbnail
रघुवर दास के बाद गिरिडीह पहुंचे बाबुलाल, बीजेपी को ले क्यों कह रहे JMM कांग्रेस BJP के पास अब....
06:19
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -