रांची: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स (विषयवार) 2024 में इस साल 9 भारतीय संस्थानों ने टॉप 50 में जगह बनाई है। आईएसएम धनबाद ने इंजीनियरिंग-मिनरल और माइनिंग विषय में 20वां स्थान हासिल कर भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
IITs का प्रदर्शन और रैंकिंग में बदलाव
IIT बॉम्बे और IIT खड़गपुर ने इंजीनियरिंग-मिनरल और माइनिंग में क्रमशः 28वां और 45वां स्थान प्राप्त किया, हालांकि दोनों की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में गिरी है।
IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में सुधार करते हुए 26वें और 28वें स्थान पर जगह बनाई।
इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में भी दोनों संस्थानों ने टॉप 50 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जेएनयू और IIT मद्रास भी टॉप 50 में
IIT मद्रास (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) और जेएनयू (डेवलपमेंट स्टडीज) टॉप 50 में बने रहे, हालांकि उनकी रैंकिंग में मामूली गिरावट आई है।
भारतीय विश्वविद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी
QS के अनुसार, इस साल 79 भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई, जो पिछले साल की तुलना में 10 अधिक हैं। यह भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों की वैश्विक स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।