Hazaribagh : हजारीबाग में एनटीपीसी के कर्मी 5 दिनों के बाद काम में वापस लौट आए हैं। कुमार गौरव हत्याकांड के विरोध में 5 दिनों से एनटीपीसी दफ्तर और माइंस में काम प्रभावित था। जिसके कारण कोयला का रैक भी जाना बंद पड़ गया था। इसे देखते हुए दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की गई। यह निर्णय लिया गया कि सभी कर्मी और पदाधिकारी अपनी सेवा सुचाऊ रूप से देना शुरू कर देंगे।
Highlights

ये भी पढ़ें- Gangster Aman Sahu : मोबाईल दुकान चलाते ऐसे बना मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, हत्या, रंगदारी समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज…
Hazaribagh : दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं विद्युत मंत्री से मुलाकात
संगठन ने जो मांग रखा था उसे मान लिया गया है। एनटीपीसी के पदाधिकारी अब हजारीबाग से अपने कार्यक्षेत्र बस से पहुंचेंगे। इस दौरान बस में हथियार से लैस सुरक्षाकर्मी भी शामिल रहेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र और माइनिंग क्षेत्र में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मृतक कुमार गौरव की पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Latehar Accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइक में आमने-सामने टक्कर, दो की दर्दनाक मौत…
नेफी के पदाधिकारी ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं विद्युत मंत्री से मुलाकात की। नेफी के पदाधिकारियों ने कुमार गौरव की हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी मांग भी सौंपी थी। उनकी लगभग सभी मांगे मान ली गई है। बैठक में नेवी के महासचिव जीएन स्वैन, अध्यक्ष सुरेश बाबू रेड्डी शामिल थे, जिन्होंने एनटीपीसी के सीएमडी से भी मुलाकात किया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–