Muzaffarpur-बेला इंडस्ट्री एरिया में स्थित मैगी फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रहा रही है. घायलों को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
घटना की खबर मिलते ही अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है. मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार अब तक 5 लोगों के मौत की पुष्टि की है. अभी विस्तृत विवरण की इंतजार किया जा रहा है.
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेला इंडस्ट्रीज एरिया में बॉयलर फटने से हुई मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों का समुचित इलाज करवाने का निर्देश दिया है.
इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थें. राहत बचाव कार्य शुरु होते ही प्रशासन ने फैक्ट्री का मेन गेट बंद करवा दिया है. गेट के पास ट्रैक्टरों को खड़ा कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा घायलों के परिजनों को अन्दर जाने से रोका जा रहा है.
बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसके कारण आस-पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले दूसरे कामगार भी घायल हो गए. मौके पर एसपी-डीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद हैं.
इस बीच उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने कामगारों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
रिपोर्ट- विशाल