लखनऊ : Kanshiram Jayanti पर मायावती ने खुद को बताया ‘आयरन लेडी’। Kanshiram Jayanti पर शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की 91वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पार्पित करके उन्हें नमन किया। इस मौके पर मायावती ने खुद को ‘आयरन लेडी’ बताया।
अपने संबोधन में मायावती ने कहा कि – ‘…यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है।
…और अपने शासनकाल में बहुजनों का सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवा हवाई व छलावा हैं।’
मायावती बोलीं – यही आज का संदेश है…
Kanshiram Jayanti पर शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि – ‘…हम सबने उनके (स्व. Kanshiram के) सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को और मजबूत करने का संकल्प लिया है।
…सत्ता में रहने के दौरान हमने बहुजनों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया। बहुजन समाज को गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, उत्पीड़न, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की कष्टपूर्ण जिंदगी से मुक्ति पाने के लिए उन्हें अपने बहुमूल्य वोट की ताकत को समझना होगा।
…बहुजन समाज को सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी है। यही आज का संदेश है। अन्य दलों द्वारा किए गए अधिकांश दावे निराधार और भ्रामक साबित हुए जबकि यूपी की विशाल आबादी ने देखा है कि कैसे ‘आयरन लेडी’ के नेतृत्व में बसपा कथनी से ज्यादा करनी में विश्वास रखती है।’


‘यूपी में बसपा सरकार ने ही बहुजनों का विकास किया…’
Kanshiram Jayanti पर बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देशभर के बसपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने Kanshiram को याद किया और उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
मायावती ने अपने संबोधन में Kanshiram के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को मजबूत करने की अपील की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने Kanshiram की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बसपा शासनकाल की उपलब्धियों का बखान किया।
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि – ‘…बसपा का नेतृत्व काम करने में विश्वास रखता है, सिर्फ़ बातें नहीं करता। दूसरी पार्टियों के दावे झूठे और छलावा हैं।
…मान्यवर Kanshiram का जन्म 15 मार्च 1934 को हुआ था और उन्होंने 14 अप्रैल 1984 को बसपा की स्थापना की थी।’


‘Kanshiram का उच्च संदेश – सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना…’
Kanshiram Jayanti पर बसपा सुप्रीमो एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा संस्थापक स्व. Kanshiram को याद किया एवं बहुजन समाज के उत्थान में Kanshiram के योगदान का जमकर बखान किया।
मायावती ने Kanshiram के सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति के आंदोलन को मजबूत करने की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि – ‘…बहुजन समाज गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए उन्हें अपने वोट की ताकत समझनी होगी।
…बहुजन समाज को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी है।
…यही आज के दिन का उच्च संदेश है…यही Kanshiram का संदेश है।’
Highlights