Saturday, September 27, 2025

Related Posts

गिरिडीह हिंसा मामला: बाबूलाल मरांडी ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा

रांची: गिरिडीह हिंसा मामले में झारखंड भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन उपद्रवियों का बचाव कर रहा है और पीड़ित हिंदू पक्ष पर ही कार्रवाई कर रहा है।

मरांडी ने कहा कि उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि होली के दिन गिरिडीह के घोर थंबा में हुई हिंसक झड़प में प्रशासन संतुलन दिखाने के नाम पर पीड़ित पक्ष को ही निशाना बनाएगा। उन्होंने एफआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शिकायत से ज्यादा एक पूर्व नियोजित साजिश का खाका लगती है।

भाजपा नेता ने राज्य की कांग्रेस-जेएमएम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे हिंदुओं ने होली मनाकर कोई अपराध कर दिया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू जब अपना त्योहार मनाते हैं, तो उन पर पत्थर और बोतल बम से हमला किया जाता है, और बाद में उन्हें ही दोषी ठहराकर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।

गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी पहले भी हेमंत सरकार पर हिंदू त्योहारों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति हिंदू विरोधी है और इस प्रकार की घटनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe