Pakur: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दरसल, हिरणपुर थाना क्षेत्र के आसनजोला गांव में 9 मार्च को 19 वर्षीय एक लड़की का शव मिला था। इसके बाद हिरणपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई थी।
Highlights
Pakur: हत्याकांड में सीआईएसएफ जवान गिरफ्तार
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एसडीपीओ द्वारा हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के छोटा केंदुआ का रहने वाला है, जो सीआईएसएफ के जवान हैं। उसकी पोस्टिंग धनबाद बीसीसीएल में थी।
Pakur: हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा
हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। साथ ही इस हत्या में शामिल अन्य तीन व्यक्तियों की संलिप्तता की बताई गई है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।