जमशेदपुर: राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में कोरोना और ओमिक्रोन के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. इससे पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत 5 परिवार के लोगों को एक लाख रुपए का मुआवजा मंत्री द्वारा दिया गया. साथ ही सीबीएसई और आईसीएससी के स्टेट टॉपर को तीन लाख, सेकंड टॉपर को दो लाख और थर्ड टॉपर को एक लाख का प्रोत्साहन राशि दिया गया. वहीं कोरोना में मारे गए लोगों के परिवार को 50- 50 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई. लगभग 3:30 घंटे चली समीक्षा बैठक के दौरान जिले के विकास को लेकर कई योजनाएं बनी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आगामी नए वर्ष की लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सावधानीपूर्वक नए साल का जश्न मनाए. कोरोना के संभावित तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए सावधानी जरूरी है. वहीं नाइट कर्फ्यू के सवाल पर मंत्री ने साफ तौर पर कहा, कि हम पिछलग्गू बनकर नहीं रहना चाहते हैं. अभी स्थिति हमारे नियंत्रण में है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सही तरीके से आगे बढ़ रहा है. जब स्थिति बद से बदतर होने लगेगी तब कड़े निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने बताया, कि पूरे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मुस्तैद हैं और हर परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयार है.
रिपोर्ट : लाला जुबीन