Hazaribagh: एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड का खुलासा, शूटर समेत चार गिरफ्तार

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 8 मार्च को सुबह के 9:30 बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह चौक पर कुमार गौरव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखी थी। इसी कड़ी में पुलिस को सफलता मिली है।

Hazaribagh: डीआईजी ने दी जानकारी

हजारीबाग रेंज के डीआईजी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चार आरोपी मिंटू कुमार, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में मंटू कुमार ने गोली चलाई थी। राहुल मुंडा मोटरसाइकिल का चालक था। मनोज माली ने रेकी की थी। वहीं अजय यादव ने हथियार सप्लाई की थी। इस मामले में कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Hazaribagh: दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम

डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि इस घटना के पीछे अमन साहू गिरोह का हाथ है, जो क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। कुमार गौरव को सॉफ्ट टारगेट अपराधियों ने बनाया था। इस घटना के उद्भेदन में 11 अधिकारी और तकनीकी सेल काम कर रहे थे। वहीं सीसीटीवी कैमरा, तकनीकी बिंदु के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि 7 मार्च को ही घटना को अंजाम देने की फिराक में अपराधी थे, लेकिन 7 मार्च को घटना को अंजाम नहीं दे पाए और 8 तारीख को कुमार गौरव की हत्या कर दी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए झारखंड के निकटवर्ती राज्य में भी टीम गई थी।

Hazaribagh: अपराधियों पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस सभी को सुरक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। कोई भी अपराधी क्षेत्र में सक्रिय होगा या फिर दहशत बनाने का काम करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उसे सही ठिकाने पर भेजेगी।

Hazaribagh: एसआईटी कर रही है जांच

इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का गठन भी किया गया था, जो विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों की पहचान कर रही थी। जांच में यह भी पता चला है कि बड़कागांव और केरेडारी क्षेत्र की विभिन्न कंपनी एनटीपीसी, बीजीआर, ऋत्विक और त्रिवेणी सैनिक कंपनी में डर का माहौल बनाने के लिए यह घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि दहशत बनाने के लिए स्थानीय लड़कों को मासिक रकम देकर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया था। घटना को अंजाम देने के लिए विभिन्न तरह का प्लान बनाया गया था।

Hazaribagh: इन आरोपियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तारी आरोपियों में मंटू कुमार उर्फ छोटा छत्रि पिता परमेश्वर पासवान, जो लोहार मोहल्ला बड़का गांव हजारीबाग का रहने वाला है। राहुल मुंडा उर्फ छोटका उर्फ मिरिंडा, जो नापोखूर्द बड़कागांव का रहने वाला है। मनोज माली पिता कामेश्वर माली, केरेडारी हजारीबाग का रहने वाला है। अजय यादव इटखोरी चतरा का रहने वाला है। उसके पिता का नाम स्वर्गीय टहल यादव है। अशोक यादव के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Video thumbnail
परिसीमन होगा तो... #shilpinehatirkey #shorts #viralvideo #jharkhandnews #22scope #parisiman
00:39
Video thumbnail
पंडरा हत्याकांड में आरोपी की हुई पहचान, क्या किसी अपने ने ली जान? जामताड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
04:13
Video thumbnail
JSCA स्टेडियम में माननीयों के क्रिकेट मैच के आयोजन से क्या मिला संदेश जानिए
02:45
Video thumbnail
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा #shrots #viralvideo #22scope
00:55
Video thumbnail
क्या नये निवेश के हैं प्रस्ताव या बांग्लादेश के बड़े बकाये से परेशान अडानी तलाश रहे नये खरीदार
07:43
Video thumbnail
सरहुल, ईद और रामनवमी को ले झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
04:55
Video thumbnail
क्या कांग्रेस प्रभारी बदल अब पार्टी की नीति, रणनीति के साथ सीटें बढ़ाने की कर रही कवायद
07:08
Video thumbnail
बजट सत्र के बाद अब सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा कहा...
05:29
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की राशि रामनवमी, सरहुल, ईद से पहले क्या आएगी खाते में, क्या है तैयारी जानिए
05:16
Video thumbnail
पंडरा कांड में हत्यारे तक पहुंची पुलिस, बस अब खुलासे का है इंतजार
08:31