पटना: सोमवार की शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर इफ्तार पार्टी (Iftar Party) का आयोजन किया था। इफ्तार पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे लेकिन महागठबंधन के मुख्य सहयोगी कांग्रेस के नेता और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी नहीं पहुंचे। लालू यादव के इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में कांग्रेस के नेता और मुकेश सहनी के नहीं पहुंचने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें – BSEB आज जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं छात्र…
इस मौका को जदयू किसी भी हालत में हाथ से नहीं जाने देना चाहती है और जदयू के एमएलसी सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है। नीरज कुमार ने शायराना अंदाज में कहा कि इफ्तार की शान गई जब साथी कन्नी काट गए, कांग्रेस भी अब दूर खड़ी रिश्ते सारे टूट गए। लालू यादव ने इफ्तार (Iftar) की पार्टी तो दी लेकिन कांग्रेस ने तो आ कर भी न देखा। आपके सहयोगी, परिवार कोई भी आपके कर्मों का भागीदार बनने के लिए तैयार नहीं है। नीरज कुमार ने एक और शायरी कहते हुए कहा कि ‘किया पाप जब सर चढ़ बोला, साथी सारे छोड़ गए। बेटा भी अब दूर खड़ा है, पोस्टर से भी नाम गए
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – नारे लिखी हरी T-Shirt में विधानसभा पहुंचे राजद के विधायक, इस बात को लेकर किया नारेबाजी और मार्च