Sunday, August 3, 2025

Related Posts

विधान परिषद में हंगामा के बीच CM ने राजद MLC को किया खड़ा और…, राबड़ी देवी पर भी…

CM पटना: मंगलवार को बिहार विधानमंडल का सत्र विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुआ। विधानमंडल का सत्र शुरू होने से पहले विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी की अगुवाई में विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर भी आरक्षण की बढ़ी हुई सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने और आरक्षण सीमा को बहाल करने की मांग को लेकर जम कर हंगामा किया। सदन शुरू होने के बाद भी विपक्ष आरक्षण के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा करता रहा।

इस दौरान विपक्ष के एमएलसी CM से आरक्षण के मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे थे। विपक्ष के बार बार मांग को देखते हुए CM नीतीश कुमार उठ खड़े हुए और सबसे पहले उन्होंने राजद के एक एमएलसी को खड़ा करवाया।

पहले भी राबड़ी देवी के साथ CM की हो चुकी है नोंक झोंक

CM ने राजद एमएलसी की हरी टी-शर्ट को लेकर जम कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हमने आज तक ऐसा नहीं देखा लेकिन आज विधानसभा में हमने देखा और अब यहां भी देख रहे हैं। ये लोग हरी टी-शर्ट पहन कर आये हैं। इनके टी-शर्ट पर लिखा है कि तेजस्वी सरकार में बिहार में बढ़ी हुई 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू करो। इसके नीचे लिखा है आरक्षण चोर बीजेपी और एनडीए जवाब दो। इसके बाद CM ने उस एमएलसी को बैठने कहा ही था कि राबड़ी देवी उठ कर कुछ बोलने की कोशिश करने लगी जिसपर CM नीतीश ने कहा कि बैठ जाइये, आपका क्या है, सब तो आपके हसबैंड का है।

यह भी पढ़ें – Iftar की शान गई जब साथी कन्नी काट गए…, लालू के इफ्तार में नहीं पहुंचे कांग्रेसी और मुकेश सहनी तो जदयू ने…

देख लीजिये सबको, इन लोगों के पार्टी में कहा कि यही पहन के चलो तो पार्टी में है तो पहन लिया। इस दौरान CM नीतीश ने एक बार फिर राबड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘ई बेचारी तो ऐसे ही न है, इसको कुछ आता है। सब तो ऐसे ही ऐसे पता नहीं क्या क्या करते रहता है। इनकी पार्टी का यही हाल है। बताइए न यही सब कर रहे हैं इसका कोई मतलब है। हम पूछ रहे हैं कि काहे के लिए पहन कर आ गये। सबसे पूछिए देश भर में कही ऐसा देखा है। सब ऐसे वैसे पहन लिए, यह सब बोगस चीज है। आपको सवाल करना चाहिए, उसका जवाब दिया जायेगा।

CM नीतीश के बोलने के तुरंत बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उठ खड़े हुए और उन्होंने कहा कि यह जो प्रस्ताव यह लाये हैं इसमें विरोध किसका है? 65 प्रतिशत का आरक्षण सर्वसम्मति से सीएम नीतीश के नेतृत्व में पारित किया गया, इसमें दिक्कत क्या है। यदि न्यायालय में मामला लंबित है तो फिर न्यायालय को तय करने दीजिये। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में यह स्पष्ट है कि 65 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सभी पार्टी की सहमति है।

इसके बाद सदन ने वाक आउट करने की धमकी दी जिसके बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर कहा कि यही दुर्भाग्य है देश का। यह तेजस्वी सरकार आई कब, 2005 से अब तक लगातार नीतीश कुमार की सरकार रही है। इस बीच विपक्ष लगातार हंगामा करते रही और सदन से वाक आउट किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें – नारे लिखी हरी T-Shirt में विधानसभा पहुंचे राजद के विधायक, इस बात को लेकर किया नारेबाजी और मार्च

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe