Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

NIA ने रिकवरी एजेंट उपेंद्र और पंकज सिंह के ठिकानों पर की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त

धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के कई ठिकानों पर बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के माओवादियों और आपराधिक गिरोह को हथियार और कारतूस सप्लाई करने के मामले में दबिश दी थी, जांच पड़ताल आज भी जारी है. NIA ने एक साथ झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इनमें धनबाद में रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के पांडरपाला श्रीराम विहार कॉलोनी और मटकुरिया रेलवे कॉलोनी और पंकज कुमार सिंह के आजाद नगर स्थित घरों में घंटों खंगाला. धनबाद के अलावा, सरायकेला खरसावां, रांची, पटना, छपरा, गया, चंदौली और वर्धमान में भी छापेमारी हुई.

एनआईए ने छापेमारी में एक लाख 46 हजार रुपए कैश, लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क सहित कई दस्तावेज एनआईए ने किए जब्त किए. एनआईए ने धनबाद के रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के ठिकाने और बिहार में गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार सिंह के शाहपुर स्थित आवास में भी छापेमारी की. अरुण कुमार सिंह बीएसएफ के पंजाब स्थित फिरोजपुर के 116 बटालियन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त जवान है. उसे झारखंड एटीएस की टीम ने 16 नवंबर को बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया था. उसके पास से झारखंड एटीएस की टीम ने 909 कारतूस की बरामदगी की थी, जिसे वह माओवादियों आपराधिक गिरोह को सप्लाई करने वाला था.

एटीएस ने दर्ज की थी केस, टेकओवर कर NIA कर रही है जांच

हथियार और कारतूस सप्लाई में सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों की संलिप्तता होने का खुलासा झारखंड पुलिस की एटीएस ने करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसे टेकओवर करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रांची शाखा ने गत नौ दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी. माओवादियों के अलावा उक्त गिरोह गैंगस्टर अमर साहू सहित अन्य गिरोह को अवैध हथियार और कारतूस की सप्लाई कर रहे थे. इस प्रकरण में सीआरपीएफ और बीएसएफ से जुड़े तीन जवानों की भी झारखंड एटीएस ने गिरफ्तारी की थी.

एनआईए में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ठेकेदार मुजाहिद खान और संजय सिंह का माओवादियों के साथ घनिष्ठ संबंध है. वे माओवादियों को फंड के अलावा आवश्यक सामग्री हथियार और कारतूस की सप्लाई करते थे. फिलहाल दोनों फरार हैं, जिनकी तलाश एनआईए को है. मुजाहिद खान ने माओवादियों को इंसास राइफल के 250 कारतूस की सप्लाई की थी. फिलहाल एनआईए से जुड़े वरीय अधिकारियों ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

रिपोर्ट : राजकुमार

फुसरो बाजार से अवैध कोयला लदा वाहन जब्त

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe