Saturday, August 2, 2025

Related Posts

बिहार Inter का रिजल्ट सातवीं बार देश भर में सबसे पहले, तीनों संकायों में छात्राओं ने..

पटना: बिहार बोर्ड ने लगातार सातवीं बार Inter परीक्षा का परिणाम सबसे पहले जारी कर दिया। इंटर की परीक्षा में तीनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है। Inter की परीक्षा में 11 लाख 7 हजार 330 छात्रों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की प्रतिशत 86.5 प्रतिशत रहा जिसमें साइंस में उत्तीर्णता प्रतिशत 89.50, कॉमर्स में 94.77 प्रतिशत और आर्ट्स में 82.75 प्रतिशत।

लगातार सातवीं बार सबसे पहले जारी हुआ बिहार Inter रिजल्ट

Inter की परीक्षा में विज्ञान संकाय में पश्चिम चंपारण जिलांतर्गत राज्य संपोषित उच्चतर माध्यमिक +2 विद्यालय हरनाटांड की छात्रा प्रिया कुमारी ने टॉप किया जबकि अरवल के आकाश कुमार और पटना कॉलेजिएट का रवि कुमार ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही कॉमर्स संकाय में जे जे कॉलेज हाजीपुर की छात्रा रौशनी कुमारी ने टॉप किया जबकि एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की छात्रा अंतरा ख़ुशी और आर के कॉलेज मधुबनी की छात्रा श्रृष्टि कुमारी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें – विधान परिषद में हंगामा के बीच CM ने राजद MLC को किया खड़ा और…, राबड़ी देवी पर भी…

आर्ट्स संकाय में बीएन उच्च विद्यालय सेहान वैशाली की अंकिता कुमारी और +2 उच्च विद्यालय कोरनसराय बक्सर के छात्र शाकिब शाह ने टॉप किया जबकि आरएनएस इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर की छात्रा अनुष्का कुमारी, बीएन हाई स्कूल तेयाय बेगूसराय की छात्रा रोकैया फातिमा दूसरे स्थान पर और दो छात्रा और एक छात्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट्स संकाय में टॉप 5 में 13 छात्र छात्राओं ने अपनी जगह बनाई जबकि कॉमर्स संकाय में 7 छात्र- छात्राओं ने और विज्ञान संकाय में 8 छात्र छात्राओं ने।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –  नारे लिखी हरी T-Shirt में विधानसभा पहुंचे राजद के विधायक, इस बात को लेकर किया नारेबाजी और मार्च

पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe